'उड़ने की आशा' में पूरे रीति-रिवाज से गृह प्रवेश करेगी सेली, तेजस का सच सामने लाएगा सचिन

स्टार प्लस के फेवरेट शो 'उड़ने की आशा' अपनी कहानी और एक्टिंग से लोगों की पहली पसंद बना हुआ है. फैंस को सचिन यानी कंवर ढिल्लन और सेली यानी नेहा हरसोरा की केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है.

स्टार प्लस के फेवरेट शो 'उड़ने की आशा' अपनी कहानी और एक्टिंग से लोगों की पहली पसंद बना हुआ है. फैंस को सचिन यानी कंवर ढिल्लन और सेली यानी नेहा हरसोरा की केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
 'उड़ने की आशा' में पूरे रीति-रिवाज से गृह प्रवेश करेगी सेली, तेजस का सच सामने लाएगा सचिन

उड़ने की आशा

शो 'उड़ने की आशा' ने एक बार फिर अपनी पकड़ टीआरपी लिस्ट में बना ली है. शो में सचिन और सेली की जिंदगी की कहानी फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रही है. शो ने अपनी कहानी से टीआरपी में ऐसी पकड़ बनाई है कि वो टीआरपी लिस्ट से पहले नंबर से नीचे ही नहीं आ रहा है. शो में सचिन और सेली की जोड़ी ने कई पुराने शोज को पीछे छोड़ दिया है. फैंस को अब 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'अनुपमा' में ज्यादा इंटरेस्ट नहीं आ रहा है. आइए आपको बताते है कि आज 17 जनवरी के एपिसोड में क्या होगा क्या सचिन और सेली की जिंदगी में कोई नई मुसीबत आएगी या फिर दोनों ऐसे खुशी-खुशी अपनी लाइफ इंजॉय करेंगे. 

Advertisment

दिनेश को पैसे भेजेगी रौशनी 

शो में अब तक आपने देखा कि दिनेश रौशनी को ब्लैकमेल करता है. वहीं चंदू वाला चैप्टर बंद हो जाता है. वहीं शो में जैसे ही दिनेश देशमुख घर में जाता है. वैसे ही रौशनी के पासलोन अप्रूवल का मैसेज आ जाता है. दिनेश से पहले ही रौशनी उसे पैसे भेज देती है. वहीं सामने मंदिर और मंगलसूत्र को देखकर सचिन समझ जाता है कि सेली के दिमाग में क्या चल रहा है. 

दिलीप को सुनाएगी सेली

सेली अपनी आई और दिलीप को मंगलसूत्र दिखाती है, तो कहता है कि थोड़े और पैसे आने के बाद थोड़ा सा भारी ले लेते. सचिन कहता है कि इतना हल्का लेने में शरीर के टांके खुल गए. सचिन का जवाब सुनकर सेली और शोभा दिलीप को सुनाते है. 

रेणुका की बेइज्जती करने के लिए कहेगा दिलीप

उसपर दिलीप कहता है कि जितनी रेणुका ने उसकी ताई कि इंसल्ट की है. अगर वो सेली की जगह होता तो रेणु को मुंहतोड़ जवाब देता कि वो दोबारा कभी तेरी बेइज्जती नहीं करती. सचिन दिलीप की बात सुनकर समझ जाता है कि शायद गर्म खुन की वजह से वो ऐसा कह रहा है.  

आंखों में आंखें डालकर शादी करेंगे सचिन-सेली

वहीं दिलीप और शोभा शादी की तैयारी करते है. वहीं सचिन और सेली तैयार होकर आते है, तो वहां बातें होती है कि जब उनकी शादी हुई तो दोनों ने एक-दूसरे की तरफ देखा भी नहीं था और अब दोनों एक-दूसरे की आंखों में आंखें डालकर शादी करेंगे.

सचिन तेजस का सच लाएगा सामने 

दोनों ही पूरे मन से इस रिश्ते को निभाएंगे. सचिन सेली को मंगलसूत्र पहनाता है. जिसके बाद दोनों सबका आशिर्वाद  लेते है. सचिन वो सारी रश्में निभाता है. जिसके बाद तेजस उसे ताना मारता है. सचिन तेजस का सच सामने लाने की बात करता है. 

ये भी पढ़ें- TRP This Week: 'उड़ने की आशा' ने इन शोज से मारी बाजी, 'ये रिश्ता' का रहा ऐसा हाल

 

latest-news latest entertainment news udne ki asha Udne ki asha upcoming twist उड़ने की आशा उड़ने की आशा spoiler in hindi Udne ki asha promo Udne ki asha episode उड़ने की आशा spoiler in hindi 17 january उड़ने की आशा spoiler in hindi 17 january 2025
      
Advertisment