TRP Report: अनुपमा ने फिर मारी बाजी, तो टॉप 5 में इस शो की हुई एंट्री, बिग बॉस 19 ने भी बनाई जगह

TRP Report: हर हफ्ते की तरह इस बार भी ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल ने टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है और इस बार भी अनुपमान ने बाजी मार ली है.

TRP Report: हर हफ्ते की तरह इस बार भी ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल ने टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है और इस बार भी अनुपमान ने बाजी मार ली है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
TRP REPORT

TRP REPORT Photograph: (JioHotstar)

TRP Report: टीवी सीरियल और शोज अपने ट्विस्ट और टर्न्स के लिए काफी मशहूर हैं. वहीं, हर हफ्ते जिस तरह फिल्मी लवर्स को फिल्मों का इंतजार रहते हैं. उसी तरह टीवी शोज के लवर्स को TRP लिस्ट का इतंजार रहता है कि उनका फेवरेट शो लोगों को पसंद आ रहा है या नहीं. हर हफ्ते की तरह इस बार भी ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल ने टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है और इस बार भी अनुपमान ने बाजी मार ली है. चलिए जानते हैं बाकि शोज का क्या हाल रहा.

Advertisment

रिश्ता क्या कहलाता है को मिली इतनी रेटिंग

हर हफ्ते की तरह इस बार भी पहले नंबर पर  'अनुपमा' (Anupamaa) है. 2.3 रेटिंग के साथ शो ने टॉप पर अपनी जगह कायम कर रखी है.  इस बार भी दूसरे नंबर पर स्मृति इरानी का सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2'   (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2) 2.1 रेटिंग के साथ है. 'उड़ने की आशा: सपनों का सफर'  (Udne Ki Asha) 2.0 रेटिंग के साथ तीसरी पोजीशन पर है. राजन शाही का सीरियल  'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) 1.9 रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर है. 

टॉप 5 में इस शो ने बनाई जगह? 

सालों से लोगों का मनोरंजन करता आ रहा टीवी शो  'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)  का उल्टा चश्मा  टीआरपी लिस्ट में 1.9 रेटिंग के साथ पांचवे नंबर पर है. सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) तेजी से फिनाले वीक की ओर बढ़ रहा है. जल्द ही ये शो ऑफ एयर होने वाला है. इस शो को इस हफ्ते 1.4 रेटिंग मिली है और ये छठे नंबर पर है. 

ये भी पढ़ें- बर्थडे पर काफी बोल्ड अंदाज में नजर आईं Rakhi Sawant, केक काटते हुए वायरल हुआ वीडियो

ये भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण की 8 घंटे की शिफ्ट मांग पर कीर्ति सुरेश ने कही ये बात, एक्ट्रेस ने बताया कैसी होती है एक्टर की लाइफ

ये भी पढ़ें- टीवी की 'अंगूरी भाभी' अमीरी में नहीं हैं किसी से कम, जानें शिल्पा शिंदे की कितनी है नेट वर्थ?

Anupamaa Yeh Rishta Kya Kehlata Hai taarak mehta ka oolta chasmah TV TRP Report Bigg Boss 19
Advertisment