/newsnation/media/media_files/2025/10/03/trp-list-9-2025-10-03-13-44-30.jpg)
trp list Photograph: (@JIOHOTSTAR)
TRP List: भले ही आज के दौर में लोग ओटीटी पर फिल्में और शोज देखना पसंद करते हैं. लेकिन टीवी पर भी कई ऐसे सीरियल्स हैं, जो लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं और लोग उन्हें देखना बेहद पसंद करते हैं. कई तो ऐसे भी हैं जो सालों से धमाल मचा रहे हैं. ऐसे में हर हफ्ते टीवी शो के मेकर्स और फैंस को इन शोज की टीआरपी लिस्ट का इंतजार रहता है ताकि पता चल सके की कौन से शो की कहानी लोगों को पसंद आ रही हैं. इसी कड़ी में ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल ने इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है. चलिए जानते हैं, इस बार टॉप 5 में कौन-कौन से शोज शामिल हैं.
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' खिसका नीचे
शरद केल्कर और निहारिका चौक के शो 'तुम से तुम तक' (Tum se Tum Tak) ने टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह बनानी शुरू कर दी है. ये शो लोगों का दिल जीत रहा है और इस हफ्ते पांचवे नंबर पर है. शो को 1.7 रेटिंग मिली है. वहीं, राजन शाही के सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) की कहानी इन दिनों लोगों को पसंद नहीं आ रही हैं. यही वजह है कि इस हफ्ते ये तीसरे से चौथे नंबर पर पहुंच गया है और सीरियल को 1.8 रेटिंग मिली है.
दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं ये शो
​कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा स्टारर 'उड़ने की आशा' (Udne Ki Asha) ने एक बार फिर से टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 के ऊपर जगा बनानी शुरू कर दी है. शो को इस सप्ताह 1.9 रेटिंग मिली है और ये तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. वहीं, स्मृति इरानी का शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2)इस सप्ताह 2.2 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर है. शो ने रुपाली गांगुली के शो 'अनुपमा' (Anupamaa) को कड़ी टक्कर देने की कोशिश की. लेकिन 'अनुपमा' को इस सप्ताह 2.3 रेटिंग हासिल हुई है
ये भी पढ़ें- 'बहुत जल्द हमारा छोटा सा, आने वाला है', शादी के 4 दिन बाद अविका गौर ने फैंस को दी खुशखबरी
ये भी पढ़ें- दुर्गा पंडाल में अचानक एक शख्स ने काजोल को खींचा, एक्ट्रेस के साथ की ऐसी हरकत, Video हो रहा वायरल