TRP List: अनुपमा या तुलसी, पहले नंबर पर किसके शो ने मारी बाजी? टॉप 10 में भी जगह नहीं बना पाया 'बिग बॉस 19'

TRP List: ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल ने इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है. इस बार कौन सा शो नंबर 1 पर पहुंचा है, चलिए जानते हैं.

TRP List: ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल ने इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है. इस बार कौन सा शो नंबर 1 पर पहुंचा है, चलिए जानते हैं.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
TRP (4)

TRP LIST Photograph: (SOCIAL MEDIA)

TRP List: भले ही आज के समय में लोग ओटीटी पर ज्यादा शोज और फिल्में देखते हैं, लेकिन टीवी की दुनिया में कई सीरियल्स ऐसे हैं जो लोगों का खूब मनोरंजन करते हैं. कुछ शोज ऐसे हैं, जो सालों से फैंस के फेवरेट हैं. ऐसे में हर हफ्ते के गुरुवार को टीवी शो के मेकर्स को टीआरपी लिस्ट का इंतजार रहता है. ताकि पता चल सके दर्शकों को कौन सा शो पसंद आ रहा है. ऐसे में  ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल ने  इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट जारी कर दी है. चलिए जानते हैं, इस बार कौन सा शो नंबर 1 की पोजीशन पर है. 

Advertisment

टॉप 10 में भी नहीं है बिग बॉस 19

सलमान खान का कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19),  जिसकी इन दिनों हर ओर चर्चा हो रही है. लेकिन टीआरपी लिस्ट में ये टॉप 10 में भी जगह नहीं बना पाया है. टॉप 10 में 'बड़े अच्छे लगते हैं 4' (Bade Achhe Lagte Hain 4) ने जगह बनाई है. वहीं, नंबर 9 की पॉजीशन मंगल लक्ष्मी (Mangal Laxmi) के पास है. 'तुम से तुम तक' ने 8वें नंबर पर जगह बनाई है. 'कुम कुम भाग्य' (Kum Kum Bhagya) 7वें नंबर पर है. आयशा सिंह का शो मन्नत (Mannat – Har Khushi Paane Ki) छठे नंबर की पॉजीशन मिली है. 

अनुपमा या तुलसी, पहले नंबर पर कौन?

TRP LIST (5)
TRP LIST Photograph: (filmymasalanow)

कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा का शो ‘उड़ने की आशा’ (Udne Ki Aasha)पांचवे नंबर पर है. वहीं, पिछले काफी समय से तारक मेहता का उल्टा चश्मा (taarak mehta ka ooltah chashmah) लोगों का मनोरंजन कर रहा है, शो पहले नंबर तक पहुंचा है. हालांकि इस बार ये चौथे नंबर पर है. तीसरे नंबर पर  'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को  (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) है.वहीं, स्मृति ईरानी का शो  'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' (Kyuki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2) दूसरे नंबर पर है और एक बार फिर से  रूपाली गांगुली का शो 'अनुपमा' (Anupamaa)नंबर 1 की पॉजिशन पर कायम है.

ये भी पढ़ें- YRKKH: अभीरा और अरमान की शादी की बात उठाएगी मायरा, गीतांजलि को करेगी साइडलाइन

ये भी पढ़ें- 'बर्बाद हो जाएंगे', Abhishek Kumar ने Isha Malviya संग पैचअप की खबरों पर तोड़ी चुप्पी

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Anupamaa latest news in Hindi barc trp list Kyuki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi TRP List मनोरंजन न्यूज़ TRP List This Week Bigg Boss 19
Advertisment