'बर्बाद हो जाएंगे', Abhishek Kumar ने Isha Malviya संग पैचअप की खबरों पर तोड़ी चुप्पी

Abhishek Kumar On Patch up Rumors With Isha Malviya: अभिषेक कुमार ने ईशा मालवीय के साथ पैचअप की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है. चलिए आपको बताते हैं उन्होंने इसपर क्या कहा?

Abhishek Kumar On Patch up Rumors With Isha Malviya: अभिषेक कुमार ने ईशा मालवीय के साथ पैचअप की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है. चलिए आपको बताते हैं उन्होंने इसपर क्या कहा?

author-image
Uma Sharma
New Update
Abhishek Kumar breaks silence on patch up news with Isha Malviya know here

Abhishek Kumar On Patch up Rumors With Isha Malviya

Abhishek Kumar On Patch up Rumors With Isha Malviya: टीवी के पॉपुलर एक्टर अभिषेक कुमार इन दिनों खूब चर्चा में बने हुए हैं. जी हां, हाल ही में वो कलर्स के शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में नजर आए, जहां उन्होंने समर्थ जुरेल के साथ मिलकर दर्शकों को खूब हंसाया. इस शो में उनकी और ईशा मालवीय की केमिस्ट्री भी सोशल मीडिया पर छाई रही, जिससे उनके फैंस काफी एक्साइटेड नजर आए. इतना ही नहीं, दोनों के पैचअप की अटकलें भी तेज हो गईं. लेकिन अब अभिषेक ने खुद इन अटकलों पर चुप्पू तोड़ी है.

पैचअप की अफवाहों पर अभिषेक ने तोड़ी चुप्पी

Advertisment

हाल ही में टेली टॉक को दिए एक इंटरव्यू में अभिषेक कुमार ने ईशा मालवीय के साथ पैचअप की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया. जी हां, उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि दोनों एक-दूसरे के साथ सिर्फ प्रोफेशनल रिलेशनशिप में हैं. उन्होंने कहा, 'बिग बॉस के बाद हमें कई प्रोजेक्ट्स के ऑफर मिले, लेकिन पुराने मुद्दों के कारण हम सहज नहीं थे. फिर 'लाफ्टर शेफ्स' के एक एपिसोड के दौरान कलर्स के टॉप एक्सेक्युटिव्स ने हमें समझाया कि हमें अपने प्रोफेशनलिज्म को प्राथमिकता देनी चाहिए. हमने उनकी बात मानी और साथ काम करने का फैसला किया.'

उन्होंने आगे कहा कि शो से पहले उन्होंने और ईशा ने अपने-अपने परिवारों से भी बातचीत की और दोनों को परिवार की ओर से पूरा समर्थन मिला. अभिषेक ने कहा, 'हमने साथ काम करने से पहले फैमिली से सलाह ली और सबने हमें सपोर्ट किया.हमने तय किया कि हम अपने अतीत को बीच में नहीं लाएंगे और एक-दूसरे के लिए एक कंफर्टेबल स्पेस बनाएंगे.'

'लाइन क्रॉस नहीं करनी है'

जब उनसे पैचअप की अटकलों के बारे में पूछा गया, तो अभिषेक ने पूरी ईमानदारी से जवाब दिया, 'बस इतना ध्यान रखते हैं कि लाइन क्रॉस नहीं करनी है. क्योंकि कर ली तो बर्बाद हो जाएंगे. हम सिर्फ काम के लिए मिलते हैं, घर जाकर बिल्कुल बात नहीं होती.' वहीं अब इस बयान से साफ है कि अभिषेक और ईशा फिलहाल अपने रिश्ते को पूरी तरह से प्रोफेशनल रखते हुए एक-दूसरे की निजी सीमाओं का सम्मान कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: नेटफ्लिक्स की सुपरहिट वेब सीरीज Wednesday Season 3 की रिलीज पर आया बड़ा अपडेट, जानें इसे कब देख सकते हैं आप?

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Isha Malviya love life Isha Malviya Abhishek Kumar Abhishek Kumar Isha Malviya Abhishek Kumar On Patch up Rumors With Isha Malviya
Advertisment