नेटफ्लिक्स की सुपरहिट वेब सीरीज Wednesday Season 3 की रिलीज पर आया बड़ा अपडेट, जानें इसे कब देख सकते हैं आप?

Wednesday Season 3 Release Date: 'वेडनेसडे' वेब सीरीज के दूसरे सीजन का दूसरा पार्ट रिलीज हो चुका है. ऐसे में चलिए जानते हैं इसका तीसरा सीजन कब रिलीज होगा?

Wednesday Season 3 Release Date: 'वेडनेसडे' वेब सीरीज के दूसरे सीजन का दूसरा पार्ट रिलीज हो चुका है. ऐसे में चलिए जानते हैं इसका तीसरा सीजन कब रिलीज होगा?

author-image
Uma Sharma
New Update
Netflix superhit web series Wednesday Season 3 Big update on release know when you watch

Wednesday Season 3 Release Date

Wednesday Season 3 Release Date: नेटफ्लिक्स की सुपरहिट वेब सीरीज ‘Wednesday’ के दूसरे सीजन का दूसरा पार्ट रिलीज हो चुका है, और इसी के साथ अब फैंस को इसके तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में सोशल मीडिया पर ‘Wednesday Season 3’ को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. वहीं अब इस मोस्ट अवेटेड सीजन को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसने ऑडियंस की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है. तो चलिए बिना देरी किए हम आपको भी इसके बारे में बताते हैं. 

Advertisment

‘Wednesday’ सीजन 3 कब होगा रिलीज?

व्हाट्स ऑन नेटफ्लिक्स (What's on Netflix) की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘Wednesday’ का तीसरा सीजन साल 2027 में रिलीज किया जाएगा. इस सीजन को भी पहले की तरह नेटफ्लिक्स पर ही स्ट्रीम किया जाएगा. हालांकि, अभी तक नेटफ्लिक्स की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

गौरतलब है कि सीरीज के दूसरे सीजन को आने में लगभग 3 साल का वक्त लग गया. ऐसे में तीसरे सीजन के लिए भी फैंस को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीजन 3 की शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है, लेकिन मेकर्स इसकी तैयारी में जुट चुके हैं.

पहला सीजन कब आया था?

वहीं आपको बता दें कि ‘Wednesday’ का पहला सीजन 2022 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ था और इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. ये सीरीज उस साल की सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज में से एक बन गई थी. वहीं ये शो 'The Addams Family' के किरदारों पर आधारित है, खासतौर पर Wednesday Addams के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक डार्क और यूनिक कैरेक्टर है.

स्टार कास्ट में कौन-कौन हैं?

आपको बता दें कि इस सीरीज में मुख्य भूमिका में जेना ओर्टेगा (Wednesday Addams) हैं. इसके अलावा, एम्मा मायर्स, ग्वेन्डोलिन क्रिस्टी, रिकी लिंडहोम, जेमी मैकशेन, हंटर डूहान, पर्सी हाइन्स व्हाइट, जॉर्जी फार्मर भी सीरीज में मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: 'मैं किस नहीं करूंगी, आपके मुंह से बदबू आती है', जब ऋषि कपूर को अपने लिए सुननी पड़ी थी ऐसी बात

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi Wednesday Wednesday Season 3 Wednesday Web Series
Advertisment