YRKKH: अभीरा और अरमान की शादी की बात उठाएगी मायरा, गीतांजलि को करेगी साइडलाइन
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में मायरा अभीरा के जेल जाने और अरमान-गीतांजलि की शादी से परेशान है.
मायरा घर में सभी से पूछ रही है कि अरमान ने गीतांजलि से शादी क्यों की है, लेकिन उसे कोई जवाब नहीं मिल रहा.
शो के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मायरा अरमान से कहेगी कि वो अभीरा से शादी करें क्योंकि वो तीनों एक फैमिली है.
मायरा कहेगी- 'मम्मा, मैं और आप बिल्ली फैमिली हैं, गीतू नहीं, गीतू, गीतू है, मम्मा नहीं. प्लीज, ये मैरिज कैंसिल कर दो'
मायरा की बात सुनकर गीतांजलि को झटका लगेगा और वो इमोशनल हो जाएगी.
वहीं, अरमान मायरा से कहेगा कि वो गीतांजलि से शादी नहीं तोड़ सकता क्योंकि शादी जिंदगीभर का बंधन होती है.
दूसरी तरफ शो में दिखाया जाएगा कि अभीरा अरमान से कहेगी कि वो मायरा और गीतांजलि को लेकर कही दूर चला जाएं.