25 साल बड़े बॉबी देओल संग इंटीमेट सीन देकर बटोरी सुर्खियां, जानें अब कहां हैं आश्रम की 'बबीता जी'?

Tridha Choudhary: बॉबी देओल की सीरीज आश्रम से पॉपुलर हुईं बबीता भाभी उर्फ त्रिधा चौधरी हॉट अदाएं और बोल्ड लुक के लिए जानी जाती हैं. चलिए जानते हैं, एक्ट्रेस अब क्या कर रही हैं.

Tridha Choudhary: बॉबी देओल की सीरीज आश्रम से पॉपुलर हुईं बबीता भाभी उर्फ त्रिधा चौधरी हॉट अदाएं और बोल्ड लुक के लिए जानी जाती हैं. चलिए जानते हैं, एक्ट्रेस अब क्या कर रही हैं.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Bobby-Tridha

Bobby-Tridha Photograph: (MX PLAYER)

Tridha Choudhary: बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) की सीरीज आश्रम से पॉपुलर हुईं बबीता भाभी उर्फ त्रिधा चौधरी आए दिन चर्चा में रहती हैं. सीरीज में एक्ट्रेस के बोल्ड सीन को काफी पसंद किया गया था. भले ही पूरी सीरीज में त्रिधा साड़ी में दिखीं, लेकिन हसीना को लोग उनकी हॉट अदाएं और बोल्ड लुक के लिए पसंद करते हैं. आश्रम के अलावा एक्ट्रेस को किसी और शो से कुछ खास पहचान नहीं मिली और वो कम ही नजर आई. त्रिधा 22 नवंबर को अपना 32वां जन्मदिन (Tridha Choudhary Birthday) मनाएंगी, ऐसे में जानते हैं कि एक्ट्रेस अब क्या कर रही हैं.

Advertisment

त्रिधा चौधरी का करियर 

एक्ट्रेस 'त्रिधा चौधरी' का  जन्म कोलकाता में हुआ था. एक्ट्रेस को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था और यही वजह है कि माइक्रो-बायोलॉजिस्ट होने के बावजूद भी त्रिधा ने एक्टिंग में अपना करियर बनाया. त्रिधा ने साल 2013 में श्रीजीत मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म 'मिशौर रावोश्यो' से फिल्म में डेब्यू किया था. वहीं साल 2016 में एक्ट्रेस ने 'दहलीज' सीरियल से टीवी की दुनिया में कदम रखा. इसके अलावा उन्होंने बंगाली और तेलुगु फिल्मों और सीरीज में भी काम किया. लेकिन त्रिधा को असली पहचान 'आश्रम' सीरीज से मिली. इस सीरीज में एक्ट्रेस ने खुद से 25 साल बड़े बॉबी देओल संग कई बोल्ड सीन्स दिए थे. त्रिधा और बॉबी देओल की केमेस्ट्री लोगों को बहुत पसंद आई थी. वहीं एक्ट्रेस की एक्टिंग और बोल्ड लुक की वजह से उनकी फैन फॉलिंग बहुत तेजी से बढ़ गई.

अब क्या कर रहीं त्रिधा?

त्रिधा सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं और फोटोज शेयर करती हैं. एक्ट्रेस ज्यादातर बोल्ड और हॉट लुक में ही नजर आती हैं. त्रिधा ने आश्रम के अलावा  'बंदिश बैंडिट्स' और 'चार्जशीट: द शटरलॉक मर्डर' जैसी वेब सीरीज में भी काम किया लेकिन वो पॉपुलैरिटी हासिल नहीं कर पाई, जो उन्हें आश्रम से मिली. वहीं, एक्ट्रेस लंबे समय से फिल्मों में सीरीज में नजर नहीं आ रही थी. लेकिन अब त्रिधा जल्द ही बड़े पर्दे पर वापसी करने वाली हैं. एक्ट्रेस कपिल शर्मा  (Kapil Sharma) के साथ फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2'  (Kis Kisko Pyaar Karoon 2) में नजर आएंगी. ये फिल्म सिनेमाघरों में 12 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.  

ये भी पढ़ें- धर्मेंद्र ने बेटी ईशा के साथ ऐसा क्या किया? जिसके बाद चिल्लाने लगी थी एक्ट्रेस, इस वजह से उठाया था ये कदम

ये भी पढ़ें- Family Man 3 Cast Fees: मनोज बाजपेयी से लेकर जयदीप अहलावत तक, किसने ली सबसे ज्यादा फीस?

Bobby Deol Tridha Choudhary tridha choudhary birthday
Advertisment