/newsnation/media/media_files/2025/11/21/esha-dharmendra-2025-11-21-22-44-46.jpg)
Esha-Dharmendra Photograph: (Esha (Instagram))
Esha Deol on Dharmendra: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र पिछले काफी समय से अपने हेल्थ को लेकर चर्चा में बने हुए है. एक्टर की हालत में अब पहले से काफी सुधार है और उनका घर में इलाज चल रहा है. इन सबके बीच हम आपको आज धर्मेंद्र और उनकी बेटी ईशा देओल से जुड़े एक किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं. ईशा ने एक बार बताया था कि उनके पिता ने उन्हें बचपन में फेंक दिया. अब कब, कहां और क्यों धर्मेंद्र ने ऐसा किया था, चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
स्ट्रिक्ट पेरेंट रहे हैं धर्मेंद्र
ईशा देओल यूं तो कई मौकों पर ये बता चुकी हैं कि उनका रिश्ता उनके पिता धर्मेंद्र से काफी अलग रहा है. धर्मेंद्र जितना ही ईशा से प्यार करते हैं उतनी ही सख्ती से एक्टर ने ईशा की परवरिश भी की है. ईशा हमेशा धर्मेंद्र को स्ट्रिक्ट पेरेंट्स बताती आई हैं. वहीं, एक पुराने इंटरव्यू में ईशा ने बताया कि कैसे उनके पिता ने उन्हें 11 साल की उम्र में फेंक दिया था. ईशा ने इस बारे में बात करते हुए बताया था- 'मैं 11 साल की हो गई थी लेकिन मुझे तैरना नहीं आता था. फिर एक दिन हम अपने फार्महाउस पर गए थे, जिसमें एक ट्यूबवेल भी था. मेरे डैड ने मुझसे कहा कि तुम 11 साल की हो गई हो और अभी तक तुम्हें तैरना नहीं आता है? मैंने भी कहा कि नहीं पापा.'
धर्मेंद्र ने ईशा को फेंका
ईशा देओल ने इंटरव्यू में आगे कहा था- 'जैसे ही मैनें पापा को कहा कि मुझे स्विमिंग नहीं आती हैं, तो उन्होंने मुझे उठाया और ट्यूबवेल में फेंक दिया. ट्यूबवेल में गिरने के बाद मैं हाथ-पैर मारते हुए चिल्लाने लगी कि 'पापा, पापा!' मैं तैरने लगी और तैरने लगी. इस तरह मैंने तैरना सीख लिया.' वर्कफ्रंट की बात करें तो ईशा को इस साल तुमको मेरी कसम में देखा गया था, जो 21 मार्च कोसिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हालांकि ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. वहीं, धर्मेंद्र जल्द ही अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा संद इक्कीस में नजर आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- Family Man 3 Cast Fees: मनोज बाजपेयी से लेकर जयदीप अहलावत तक, किसने ली सबसे ज्यादा फीस?
ये भी पढ़ें- ‘120 Bahadur’ से पहले भारत-चीन युद्ध पर बन चुकी हैं ये फिल्में, देखें लिस्ट में किस-किसका नाम
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us