/newsnation/media/media_files/2025/11/21/the-family-man-2025-11-21-21-28-41.jpg)
The family man Photograph: (amazon prime video)
The Family Man 3 On OTT: मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की स्पाई एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' का सीजन 3 आखिरकार OTT प्लेटफॉर्म Prime Video पर रिलीज हो चुकी है. चार साल के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिस से श्रीकांत तिवारी अपनी मिडिल-क्लास परिवार के साथ वापसी कर चुके हैं. इस बार 'द फैमिली मैन 3' में जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) और निमरत कौर (Nimrat Kaur) की एंट्री भी हुई है. ऐसे में हर कोई जानना चाह है कि इस बेहतरीन कास्ट में से सबसे ज्यादा फीस किसने चार्ज की है. तो चलिए जानते हैं.
किसे मिली सबसे ज्यादा फीस?
द फैमिली मैन सीरीज की जान मनोज बाजपेयी ने अपने 'श्रीकांत तिवारी' के किरदार के लिए सबसे ज्यादा रकम चार्ज की है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनोज बाजपेयी ने 20 से 22 करोड़ की मोटी फीस ली है. वहीं, उनके बाद जयदीप अहलावत ने इस सीरीज पर काम करने के लिए 9 करोड़ रुपए लिए हैं. बता दें, गैंग्स ऑफ वासेपुर के बाद एक बार फिर से जयदीप अहलावत और मनोज बाजपेयी आमने-सामने आएंगे.
अन्य कास्ट ने किए कितने चार्ज?
एक्टर दर्शन कुमार 'द फैमिली मैन 3' में मेजर समीर का किरदार निभा रहे हैं. इसके लिए एक्टर ने करीब 8 से 9 करोड़ की फीस ली है. स्पाई एजेंट श्रीकांत तिवारी की कहानी जेके तलपड़े के बिना अधूरी है, जिसका किरदार शारिब हाशमी ने निभाया है. इस सीरीज के लिए उन्होंने 5 करोड़ के करीब पैसे चार्ज किए हैं. साउथ एक्ट्रेस प्रियामणि एक बार फिर से तीसरे सीजन में श्रीकांत तिवारी की पत्नी सुचित्रा तिवारी का किरदार में नजर आएंगी. एक्ट्रेस ने 7 करोड़ की फीस ली है. वहीं, निम्रत कौर ने इस सीरीज के लिए लगभग 8 से 9 करोड़ की फीस ली है.
ये भी पढ़ें- The Family Man 3 X Review: फिर चला श्रीकांत तिवारी का जादू, वेब सीरीज देख लोग बोले- 'एकदम सोना है'
ये भी पढ़ें- ‘120 Bahadur’ से पहले भारत-चीन युद्ध पर बन चुकी हैं ये फिल्में, देखें लिस्ट में किस-किसका नाम
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us