/newsnation/media/media_files/2025/11/21/the-family-man-3-2025-11-21-11-46-25.jpg)
The Family Man 3 X Review
The Family Man 3 X Review: सिनेमा के जाने माने एक्टर मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 3' को लेकर लगातर सुर्खियों में बने हुए हैं. वहीं इस सीरीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर थे, जो अब खत्म हो चुका है. जी हां, लंबे इंतजार के बाद 'द फैमिली मैन 3' ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है.
इतना ही नहीं, इस सीरीज के सात एपिसोड्स को लेकर सोशल मीडिया पर रिव्यूज आ रहे हैं और ज्यादातर यूजर्स इसे लेकर पॉजिटिव रिएक्शन दे रहे हैं. इस बार 'द फैमिली मैन 3' में जयदीप अहलावत और निमरत कौर जैसे नए किरदारों की एंट्री हुई है, जो पुराने किरदारों के साथ मिलकर दर्शकों का ध्यान खींच रहे हैं. तो चलिए आपको बताते हैं इस वेब सीरीज को लेकर क्या बोले यूजर्स?
वेब सीरीज को लेकर क्या बोले यूजर्स?
जब मेकर्स ने 'द फैमिली मैन 3' का ट्रेलर रिलीज किया था, तभी से फैंस के बीच इसे लेकर काफी उत्सुकता थी. अब जब ये सीरीज ओटीटी पर स्ट्रीम हो चुकी है, तो यूजर्स इसे लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने एक्स पर लिखा, 'आधी रात से सुबह 6 बजे तक ये सीरीज देखी, कोई पछतावा नहीं हुआ. 'द फैमिली मैन 3' एकदम सोना है. मनोज बाजपेयी और जयदीप अहलावत ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वो इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. राज एंड डीके अगर एक और एपिसोड जोड़ते तो और मजा आता.'
breaking news 📰 The Family Man 𝚊̶𝚊̶ ̶𝚛̶𝚊̶𝚑̶𝚊̶ ̶ aa gaya hai 🏃♂️👀#TheFamilyManOnPrime, New Season, Watch Now: https://t.co/jUfH9g1riypic.twitter.com/ng4zGCflxz
— prime video IN (@PrimeVideoIN) November 20, 2025
वहीं दूसरे यूजर ने कहा, 'यह अच्छा था, लेकिन और बेहतर हो सकता था. श्रीकांत तिवारी ने इस बार वॉन्टेड मैन की भूमिका निभाई, लेकिन फैमिली मैन के रूप में थोड़ा पीछे रह गए. राज एंड डीके ने कमाल किया, सीरीज में कैमियो भी बेहतरीन थे, लेकिन अंत में इन लोगों ने लटका कर छोड़ दिया.' एक और यूजर ने लिखा, 'द फैमिली मैन' सीरीज ऐसी है जिसका तीसरा सीजन भी निराशाजनक नहीं रहा.'
#TheFamilyManSeason3
— LaidOffLad (@techsavysam) November 20, 2025
It was good, but could’ve been better
This time Srikant Tiwari nailed his role as the wanted man but fell a little short as the family man
Raj & DK’s universe is on🔥 the cameos were excellent
That ending they really left it hanging
Office tmrw gn fellas pic.twitter.com/OjLOmJzb4r
एक दूसरे यूजर ने रिव्यू देते हुए लिखा, 'द फैमिली मैन 3' हर एपिसोड में मजबूती से आगे बढ़ता रहा. श्रीकांत तिवारी का परिवार दांव पर लगा हुआ है, लेकिन इसके बावजूद वह पूरी सीरीज में मजबूत खड़ा रहा. देश पर सब कुछ कुर्बान करने वाले ने हिम्मत के साथ यह लड़ाई लड़ी. 'द फैमिली मैन 3' का अंत भी शानदार था. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस सीरीज का असली अंत कब होगा.'
#TheFamilyMan still goes on strong, the set up ,to the stakes and reeling in the family among all the chaos and then staying strong through all of it just for the man who has given it all for the nation. #TheFamilyMan3 did end on an amusing finale so let's see where it ends up. pic.twitter.com/Re6Qrpzwyl
— Moto (@Mr_Sakamoto_) November 21, 2025
दूसरी तरफ एक यूजर ने लिखा, 'राज एंड डीके, हमारी फेवरेट वेब सीरीज के साथ आपने ये क्या कर दिया? आपने भी भारतीय सरकार और भारतीय एजेंसियों की लड़ाई को ही दोहराया. ये सब पठान, स्पेशल ऑप्स जैसी सीरीज और फिल्म में हम पहले ही देख चुके हैं. पहले सीजन में जो स्पार्क था, वह इस बार मिसिंग लगा. निराश हूं.'
What have you done @rajndk to one of our favourite series!!! You even followed the same story base
— Shishir N (@Shishir_23) November 21, 2025
“Indian Govt and Indian Agencies fight against some indian born Private Organisation”
like Pathan,Special Ops more like that.
where is that Rawness.
Disappointed#TheFamilyMan3
ये भी पढ़ें: 120 Bahadur Movie Review: आखिर कैसी है फरहान अख्तर की '120 बहादुर'? देखने से पहले यहां पढ़ें फिल्म का रिव्यू
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us