The Family Man 3 X Review: फिर चला श्रीकांत तिवारी का जादू, वेब सीरीज देख लोग बोले- 'एकदम सोना है'

The Family Man 3 X Review: मनोज बाजपेयी स्टारर 'द फैमिली मैन 3' लंबे इंतजार के बाद प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है. जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने रिव्यू देना भी शुरू कर दिया है.

The Family Man 3 X Review: मनोज बाजपेयी स्टारर 'द फैमिली मैन 3' लंबे इंतजार के बाद प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है. जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने रिव्यू देना भी शुरू कर दिया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
The Family Man 3

The Family Man 3 X Review

The Family Man 3 X Review: सिनेमा के जाने माने एक्टर मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 3' को लेकर लगातर सुर्खियों में बने हुए हैं. वहीं इस सीरीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर थे, जो अब खत्म हो चुका है. जी हां, लंबे इंतजार के बाद 'द फैमिली मैन 3' ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है. 

Advertisment

इतना ही नहीं, इस सीरीज के सात एपिसोड्स को लेकर सोशल मीडिया पर रिव्यूज आ रहे हैं और ज्यादातर यूजर्स इसे लेकर पॉजिटिव रिएक्शन दे रहे हैं. इस बार 'द फैमिली मैन 3' में जयदीप अहलावत और निमरत कौर जैसे नए किरदारों की एंट्री हुई है, जो पुराने किरदारों के साथ मिलकर दर्शकों का ध्यान खींच रहे हैं. तो चलिए आपको बताते हैं इस वेब सीरीज को लेकर क्या बोले यूजर्स? 

वेब सीरीज को लेकर क्या बोले यूजर्स?

जब मेकर्स ने 'द फैमिली मैन 3' का ट्रेलर रिलीज किया था, तभी से फैंस के बीच इसे लेकर काफी उत्सुकता थी. अब जब ये सीरीज ओटीटी पर स्ट्रीम हो चुकी है, तो यूजर्स इसे लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने एक्स पर लिखा, 'आधी रात से सुबह 6 बजे तक ये सीरीज देखी, कोई पछतावा नहीं हुआ. 'द फैमिली मैन 3' एकदम सोना है. मनोज बाजपेयी और जयदीप अहलावत ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वो इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. राज एंड डीके अगर एक और एपिसोड जोड़ते तो और मजा आता.'

वहीं दूसरे यूजर ने कहा, 'यह अच्छा था, लेकिन और बेहतर हो सकता था. श्रीकांत तिवारी ने इस बार वॉन्टेड मैन की भूमिका निभाई, लेकिन फैमिली मैन के रूप में थोड़ा पीछे रह गए. राज एंड डीके ने कमाल किया, सीरीज में कैमियो भी बेहतरीन थे, लेकिन अंत में इन लोगों ने लटका कर छोड़ दिया.' एक और यूजर ने लिखा, 'द फैमिली मैन' सीरीज ऐसी है जिसका तीसरा सीजन भी निराशाजनक नहीं रहा.'

एक दूसरे यूजर ने रिव्यू देते हुए लिखा, 'द फैमिली मैन 3' हर एपिसोड में मजबूती से आगे बढ़ता रहा. श्रीकांत तिवारी का परिवार दांव पर लगा हुआ है, लेकिन इसके बावजूद वह पूरी सीरीज में मजबूत खड़ा रहा. देश पर सब कुछ कुर्बान करने वाले ने हिम्मत के साथ यह लड़ाई लड़ी. 'द फैमिली मैन 3' का अंत भी शानदार था. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस सीरीज का असली अंत कब होगा.'

दूसरी तरफ एक यूजर ने लिखा, 'राज एंड डीके, हमारी फेवरेट वेब सीरीज के साथ आपने ये क्या कर दिया? आपने भी भारतीय सरकार और भारतीय एजेंसियों की लड़ाई को ही दोहराया. ये सब पठान, स्पेशल ऑप्स जैसी सीरीज और फिल्म में हम पहले ही देख चुके हैं. पहले सीजन में जो स्पार्क था, वह इस बार मिसिंग लगा. निराश हूं.'

ये भी पढ़ें: 120 Bahadur Movie Review: आखिर कैसी है फरहान अख्तर की '120 बहादुर'? देखने से पहले यहां पढ़ें फिल्म का रिव्यू

Manoj Bajpayee The Family Man 3 The Family Man 3 X Review
Advertisment