120 Bahadur Movie Review: आखिर कैसी है फरहान अख्तर की '120 बहादुर'? देखने से पहले यहां पढ़ें फिल्म का रिव्यू

120 Bahadur Movie Review: फरहान अख्तर की मचअवेटेड फिल्म 120 बहादुर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. तो चलिए हम आपको बताते हैं कैसी है ये फिल्म?

120 Bahadur Movie Review: फरहान अख्तर की मचअवेटेड फिल्म 120 बहादुर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. तो चलिए हम आपको बताते हैं कैसी है ये फिल्म?

author-image
Sonali Sinha
New Update
120 Bahadur Movie Review

120 Bahadur Movie Review

120 Bahadur Movie Review: फरहान अख्तर की मचअवेटेड वॉर-ड्रामा 120 बहादुर 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. सच्ची घटना पर आधारित ये फिल्म सीधे दिल को छू जाती है. फिल्म को रजनीश घई ने डायरेक्ट किया है जिसमें 1962 में हुए चीन-भारत युद्ध की कहानी दिखाई गई है, जहां मेजर शैतान सिंह और उनके 120 जवानों ने जान की परवाह किए बिना मोर्चा छोड़ने से मना कर दिया. तो चलिए हम आपको बताते हैं कैसी है फिल्म...

Advertisment

फिल्म की कहानी

1962 के चीन-भारत युद्ध पर बेस्ट इस कहानी की शुरुआत में चीनी सेना लद्दाख की तरफ बढ़ रही होती है और मेजर शैतान सिंह (फरहान अख्तर) अपनी टीम के साथ पोस्ट संभाले होते हैं. जैसे ही उन्हें पता चलता है कि सामने 3000 से ज़्यादा चीनी सैनिक आ रहे हैं और ऊपर से पीछे हटने का आदेश मिल रहा है, तब वो पीछे हटने की बजाय लड़ने का फैसला लेते हैं. बाकी फिल्म उनकी बहादुरी दिखाती है.

शानदार है फिल्म का डायरेक्शन

ये फिल्म आपको एक अलग ही फील देगी. रजनीश घई ने सबकुछ बहुत रियल रखा. लोकेशन्स, मौसम, माहौल, कुछ भी स्टूडियो जैसा नहीं लगता. युद्ध वाले सीन्स को काफी दमदार और शानदार तरीके से फिल्माया गया है. बेवजह के एक्शन सीन्स आपको बिल्कुल भी देखने को नहीं मिलेंगे.

वहीं कैमरा वर्क भी शानदार है. या यूं कह लीजिए कि इससे पहले लद्दाख कभी इतना खूबसूरत लगा ही नहीं. बैकग्राउंड म्यूज़िक जोश भर देता है. फिल्म सैनिकों की बहादुरी को पूरे सम्मान के साथ दिखाती है. रजनीश घई ने काफी ईमानदारी और दिल के साथ इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. हां, अगर फर्स्ट हाफ और म्यूज़िक थोड़ा और बेहतर होता, तो यह फिल्म और यादगार बन सकती थी.

वहीं बात करें फिल्म की स्टारकास्ट की तो, 120 बहादुर में फरहान अख्तर के साथ-साथ राशि खन्ना, स्पर्श वालिया, अजिंक्य देव, ऐजाज़ खान, विवान भटेना, अंकित सिवाच, आशुतोष शुक्ला, अतुल सिंह, ब्रिजेश करणवाल, देवेन्द्र अहिरवार जैसे कई स्टार्स हैं. 

कैसी है एक्टिंग?

वहीं अगर फिल्म में एक्टिंग की बात की जाए तो फरहान अख्तर ने बढ़िया काम किया है. बिना ओवरऐक्टिंग के सब इमोशन्स दिखाए हैं. सैनिकों की टीम का केमिस्ट्री भी अच्छी है. कुल मिलाकर '120 बहादुर' एक मस्ट वाच फिल्म, जो हर हिंदु्स्तानी को देखनी चाहिए.

फिल्म : 120 बहादुर 
डायरेक्टर : रजनीश घई
स्टार : 4
स्टारकास्ट : फरहान खान, राशी खन्ना

ये भी पढ़ें: दिव्या खोसला ने खोली भट्ट परिवार की पोलपट्टी, सोशल मीडिया पर शेयर किया मुकेश भट्ट का ऑडियो

Farhan Akhatr 120 bahadur 120 Bahadur Movie Review
Advertisment