/newsnation/media/media_files/2025/11/21/divya-khosla-exposed-bhatt-family-she-shared-mukesh-bhatt-audio-on-social-media-2025-11-21-09-03-49.jpg)
Mukesh Bhatt Vs Divya Khosla Kumar
Mukesh Bhatt Vs Divya Khosla Kumar: आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’, जो 2024 में रिलीज हुई थी, बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई. करीब 60 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में केवल 31 करोड़ और वर्ल्डवाइड लगभग 50 करोड़ की कमाई की. रिलीज के समय ही फिल्म विवादों में भी घिर गई थी, जब एक्ट्रेस-फिल्ममेकर दिव्या खोसला कुमार ने आरोप लगाया था कि जिगरा के मेकर्स ने उनकी फिल्म ‘सवी’ की कहानी चुरा ली.
वहीं अब इस विवाद में नया मोड़ तब आया जब प्रोड्यूसर और आलिया भट्ट के अंकल मुकेश भट्ट ने दिव्या खोसला के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. इस बीच दिव्या का एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें वो मुकेश भट्ट से बात कर रही हैं और अपने खिलाफ आई खबरों पर नाराजगी जाहिर कर रही हैं.
'आलिया को किसी की कहानी चुराने की जरूरत नहीं'
Lehran Retro को दिए इंटरव्यू में मुकेश भट्ट ने कहा, 'दिव्या ने पब्लिसिटी के लिए क्या किया, मुझे नहीं पता. ‘जिगरा’ असल में मेरे भाई महेश भट्ट की 1993 की फिल्म ‘गुमराह’ से प्रेरित है, जो खुद ‘बैंकॉक हिल्टन’ से इंस्पायर्ड थी. लोग मीडिया का ध्यान खींचने के लिए कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी करते हैं. आलिया इतनी बड़ी स्टार है, उसे किसी की कहानी चुराने की जरूरत नहीं है. वह कभी ऐसी नीची हरकत नहीं कर सकती. मैं इसकी गारंटी देता हूं.' इसी इंटरव्यू के बाद दिव्या खोसला का एक ऑडियो सामने आया, जिसमें वो सीधे मुकेश भट्ट से बात कर रही हैं.
'क्या मैंने छिछोरी हरकत की?'
ऑडियो में बातचीत कुछ इस तरह की गई- दिव्या, 'सर, नेट पर आ रहा है कि आपने कहा मैंने छिछोरी हरकत की है. क्या ये कॉन्ट्रोवर्सी जो मैंने जिगरा को लेकर की, वो पब्लिसिटी स्टंट था?' मुकेश भट्ट, 'ना किसी ने मुझसे पूछा, ना मैंने कहा. लोग अपने आप बातें बना रहे हैं.' दिव्या, 'ये मेरे जन्मदिन पर क्यों आया सर? हर वेबसाइट ये आर्टिकल चला रही है.' मुकेश भट्ट, 'अगर आपके जन्मदिन पर आ रहा है, तो कोई प्लान करके आपको हर्ट कर रहा है. मुझे आपके जन्मदिन का पता भी नहीं था. मैं ऐसी घटिया हरकत नहीं कर सकता.'
इसके बाद दिव्या ने उन्हें सम्मान देते हुए कहा कि उन्होंने उनकी फिल्म ‘सवी’ की शूटिंग बहुत अच्छे से करवाई थी. बातचीत के अंत में मुकेश भट्ट ने कहा, 'ऐसी बातों पर ध्यान मत दो. सब झूठ है. अपना जन्मदिन अच्छे से मनाओ.'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us