/newsnation/media/media_files/2025/11/21/bigg-boss-19-updates-2025-11-21-08-36-57.jpg)
Bigg Boss 19 updates
Bigg Boss 19 Updates: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के नए एपिसोड की शुरुआत कंटेस्टेंट प्रणित मोरे के लिए एक खास सरप्राइज के साथ हुई. बिग बॉस ने धोखे से प्रणित को स्टोर रूम में बुलाकर उन्हें वहीं 'फ्रिज' कर दिया और इसी दौरान उनके भाई प्रयाग मोरे की घर में एंट्री करवाई.
प्रणित के भाई की एंट्री
घर में एंट्री करते ही प्रयाग ने सबसे पहले कुनिका सदानंद के पैर छूकर उनका आभार जताया. उन्होंने कहा कि बीमार होने पर कुनिका ने प्रणित की बहुत देखभाल की थी. इसके बाद प्रयाग ने घरवालों का हल्का-फुल्का रोस्ट शुरू किया, जिसमें सबसे पहले निशाना बनीं फरहाना भट्ट.
प्रयाग ने मजाक किया कि 'अच्छा हुआ बिग बॉस ने फरहाना को फ्रिज किया, घर में थोड़ी शांति हो गई. जब भी फरहाना बोर होती हैं, वो लड़ाई शुरू कर देती हैं.' उन्हें देख प्रणित भावुक हो गए और अपने भाई को गले लगा लिया. बातचीत के दौरान उन्होंने मस्ती में पूछा कि क्या ये कपड़े उन्हें किराए पर मिले हैं? प्रयाग ने तान्या मित्तल का भी मजाक उड़ाया, जिससे घर का माहौल हंसी-खुशी से भर गया.
अरमान ने भाई अमाल को दी नसीहत
दूसरी ओर अरमान मलिक ने अपने भाई अमाल को सलाह दी कि वह तान्या से दूरी बनाए रखें. अरमान बोले, 'तान्या ने डार्क फेज में तुम्हारा सपोर्ट किया, लेकिन वह अचानक फ्लिप हो गई. नीलम एक गोल्डन हार्ट इंसान है.' शो में दोनों भाई घर से जुड़े कई मुद्दों पर बात करते दिखे.
गार्डन एरिया में बॉनफायर नाइट
एपिसोड में आगे गार्डन एरिया को बॉनफायर सेट में बदला गया. बिग बॉस ने आदेश दिया कि बॉनफायर पर अरमान और अमाल गाना गाएंगे, जबकि प्रणित स्टैंड-अप कॉमेडी करेंगे. अरमान ने अपनी मधुर आवाज में कई बॉलीवुड गीत गाकर माहौल को सुरमय बना दिया. इसी बीच फरहाना भट्ट ने भी गाना गाने की कोशिश की. बॉनफायर खत्म होते ही अरमान घरवालों को अलविदा कहकर बाहर चले गए.
फरहाना–तान्या में भिड़ंत
गार्डन में बातचीत के दौरान फरहाना ने कहा कि उन्हें गाने में कॉन्फिडेंस नहीं है. इस पर मालती चाहर ने चुटकी लेते हुए कहा, तेरा गालियां देने में कॉन्फिडेंस है.' दोनों के बीच तीखी नजरें भी चलीं. इसके बाद फरहाना ने तान्या को हैंगआउट करने का न्योता दिया, लेकिन तान्या ने मना कर दिया. उन्होंने कहा, 'मैं दोस्ती दिल से निभाती हूं. मैं उसके साथ समय नहीं बिता सकती जो अपनी सुविधा के हिसाब से चीजें करती है.' बात बढ़ते-बढ़ते दोनों के बीच लड़ाई तक पहुंच गई.
एपिसोड का भावुक अंत
एपिसोड के अंत में बिग बॉस ने सभी घरवालों को असेंबली रूम में बुलाया और प्रणित और उनके भाई प्रयाग को बाहर जाने को कहा. घरवालों को लगा कि शायद कोई सजा मिलने वाली है, लेकिन इसके बाद बड़ा सरप्राइज मिला, घर में एंट्री हुई प्रणित की भाभी और छोटे भतीजे की.
उन्हें देखते ही घर का माहौल भावुक हो गया. सभी कंटेस्टेंट्स प्रणित के भतीजे के साथ खेलने लगे और उसकी क्यूटनेस ने सभी का दिल जीत लिया.
ये भी पढ़ें: पिता की बर्थ ऐनिवर्सरी पर भावुक हुईं Aishwarya Rai, शेयर की यादगार तस्वीरें
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us