/newsnation/media/media_files/2025/11/21/aishwarya-rai-tribute-her-father-on-birth-anniversary-2025-11-21-08-08-02.jpg)
Aishwarya Rai Tribute Her Father on Birth Anniversary
Aishwarya Rai Tribute Her Father on Birth Anniversary: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने पिता कृष्णराज राय की बर्थ ऐनिवर्सरी पर उन्हें याद करते हुए एक इमोशनल ट्रिब्यूट दिया. इस मौके पर उन्होंने अपनी और बेटी आराध्या की कुछ पुरानी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा कीं. इन तस्वीरों में ऐश्वर्या, अपने पिता और आराध्या के बीच की करीबियां साफ झलकती हैं.
एक फोटो में ऐश्वर्या, पिता की तस्वीर के सामने आंखें बंद कर प्रार्थना करती नजर आ रही हैं. वहीं एक अन्य तस्वीर में छोटी आराध्या अपने नाना की गोद में बैठी हुई हैं और उनके गाल पर किस करती दिख रही हैं.
आराध्या के बर्थडे पर मिली शुभकामनाओं के लिए बोला धन्यवाद
पोस्ट के कैप्शन में ऐश्वर्या में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे डियरेस्ट डैडी-अज्जा. हमारे एंजल, आपसे हमेशा प्यार करती रहूंगी. हमारी आराध्या के 14 साल की होने पर आप सभी ने जो असीम प्यार और आशीर्वाद दिया, उसके लिए दिल से धन्यवाद.' वहीं ऐश्वर्या की इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ कई सेलेब्स ने भी प्यार बरसाया और उनके पिता को श्रद्धांजलि दी. एक्ट्रेस महिमा चौधरी समेत कई हस्तियों ने पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी.
2017 में हुआ था पिता का निधन
गौरतलब है कि ऐश्वर्या के पिता कृष्णराज राय का साल 2017 में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था. तब से हर साल ऐश्वर्या उनकी बर्थ ऐनिवर्सरी पर परिवार संग समय बिताती हैं और जरूरतमंदों की मदद करती हैं. 2017 में एक एनजीओ के कार्यक्रम में शामिल होते हुए वह पिता को याद कर भावुक हो गई थीं.
उस समय उन्होंने कहा था कि 'स्माइल ट्रेन ने मेरे पिता के जन्मदिन 20 नवंबर को ‘स्माइल डे’ घोषित किया था. यह हमारे लिए बेहद मायने रखता था. मेरे पिता मेरे साथ इस संस्था के लिए काम करते थे. परिवार के हर खास दिन मैं कुछ अच्छा और प्रभावी करना पसंद करती हूं, यही मेरे माता-पिता ने मुझे सिखाया है.'
ये भी पढ़ें: अहान पांडे ने अनीत पड्डा संग रिलेशनशिप की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, सबको बताया रिश्ते का सच
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us