/newsnation/media/media_files/2025/11/21/ahaan-panday-on-relationship-with-aneet-padda-2025-11-21-07-23-02.jpg)
Ahaan Panday on Relationship with Aneet Padda
Ahaan Panday Relationship: मोहित सूरी की म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले अहान पांडे और उनकी को–स्टार अनीत पड्डा ने अपनी ऑन–स्क्रीन केमिस्ट्री से दर्शकों को खूब इम्प्रेस किया. वहीं फिल्म रिलीज होते ही दोनों को लेकर डेटिंग की खबरें भी तेजी से वायरल होने लगीं और फैंस ने उन्हें रियल-लाइफ कपल तक घोषित कर दिया. ऐसे में अब अहान पांडे ने इन अफवाहों पर पहली बार खुलकर बात की है. तो चलिए आपको बताते हैं उन्होंने इस बारे में क्या कुछ कहा?
डेटिंग रूमर्स पर अहान पांडे की प्रतिक्रिया
हाल ही में GQ को दिए एक इंटरव्यू में अहान पांडे ने अपने और अनीत पड्डा के रिश्ते को लेकर सच्चाई बताई. उन्होंने साफ कहा, 'अनीत मेरी सबसे अच्छी दोस्त है. इंटरनेट सोचता है कि हम साथ हैं, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है.' उन्होंने बताया कि दोनों के बीच रिश्ता गहरा है, लेकिन वह पूरी तरह नॉन-रोमांटिक है. इस तरह बीते कई महीनों से चल रही डेटिंग की अटकलों पर उन्होंने पूर्ण विराम लगा दिया.
केमिस्ट्री पर क्या बोले अहान?
अहान ने बताया कि ‘सैयारा’ के लिए दोनों ने साथ में बहुत मेहनत की और एक सपने को सच होते देखा. उन्होंने पाउलो कोएल्हो की मशहूर लाइन का ज़िक्र किया, 'सपने के सच होने की संभावना ही जिंदगी को दिलचस्प बनाती है.' इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भले अनीत उनकी गर्लफ्रेंड नहीं हैं, लेकिन उनके साथ जो बॉन्डिंग है, वैसी किसी और के साथ नहीं होगी.
वर्कफ्रंट पर आगे बढ़ते अहान और अनीत
‘सैयारा’ की सफलता के बाद अब दोनों अपने-अपने अगले बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. अहान पांडे जल्द ही अली अब्बास जफर की एक एक्शन फिल्म में दिखाई देंगे. वहीं अनीत पड्डा मैडॉक यूनिवर्स की फिल्म ‘शक्ति शालिनी’ में नजर आएंगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us