शादीशुदा मर्द से की शादी, सड़क पर रोती हुई बच्ची को लिया गोद, सलमान खान की सौतेली मां हेलेन की रही ऐसी जिंदगी

Helen Birthday Special: हेलेन बॉलीवुड की उन दिग्गज अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्होंने हिंदी सिनेमा में आइटम सॉन्ग का चलन शुरू किया. वहीं आज 21 नवंबर को एक्ट्रेस अपना 87वां जन्मदिन मना रही हैं.

Helen Birthday Special: हेलेन बॉलीवुड की उन दिग्गज अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्होंने हिंदी सिनेमा में आइटम सॉन्ग का चलन शुरू किया. वहीं आज 21 नवंबर को एक्ट्रेस अपना 87वां जन्मदिन मना रही हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Helen Birthday special

Helen Birthday Special

Helen Birthday Special: हेलेन बॉलीवुड की उन दिग्गज अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्होंने हिंदी सिनेमा में आइटम सॉन्ग का चलन शुरू किया. जी हां, अपने करियर में उन्होंने कई यादगार फिल्मों में काम किया और अपने अनोखे अंदाज और डांस स्टाइल के दम पर खूब शोहरत हासिल की. जहां प्रोफेशनल लाइफ में उन्होंने बड़ी सफलता पाई, वहीं पर्सनल लाइफ में उन्होंने कई उतार–चढ़ाव भी झेले. तो चलिए आज उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनसे जुड़ी खास बातें.

Advertisment

हेलन का शुरुआती जीवन

हेलेन का जन्म 21 नवंबर 1938 को बर्मा (अब म्यांमार) में हुआ था. बचपन से ही उनका जीवन संघर्षों से भरा रहा. बता दें, उनका पूरा नाम हेलेन एन रिचर्डसन खान है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दूसरे विश्व युद्ध में उनके पिता की मृत्यु हो गई थी. जापानी हमले और कब्ज़े से बचने के लिए उनके परिवार को लगातार जगह-जगह भटकना पड़ा और लास्ट में वो असम पहुंचे. बाद में कई मुश्किलों के बाद हेलेन अपनी मां के साथ कोलकाता में बस गईं. फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि कोलकाता में उन्हें जीवन धीरे-धीरे पटरी पर लाने का मौका मिला.

19 साल की उम्र में मिला पहला बड़ा ब्रेक

कोलकाता में उनकी मां नर्स की नौकरी करने लगीं. एक फैमिली फ्रेंड की मदद से हेलेन को फिल्मों में काम मिलना शुरू हुआ. उन्होंने ‘शबिस्तान’ और ‘आवारा’ जैसी फिल्मों में ग्रुप डांसर के रूप में करियर की शुरुआत की. लेकिन 19 साल की उम्र में उन्हें बड़ा मौका मिला. जी हां, फिल्म ‘हावड़ा ब्रिज’ के सुपरहिट गीत ‘मेरा नाम चिन चिन चू’ ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया. इसके बाद 60 और 70 के दशक में हेलेन ने लगभग हर बड़ी फिल्म में अपने डांस नंबर्स से दर्शकों को दीवाना बना दिया.

शादीशुदा जिंदगी की मुश्किलें

हेलेन ने 1957 में डायरेक्टर प्रेम नारायण अरोड़ा से शादी की, जो उनसे 27 साल बड़े थे. यह शादी ज्यादा समय नहीं चली और तलाक के बाद वे मानसिक, आर्थिक और भावनात्मक रूप से टूट गईं. इस मुश्किल समय में लेखक सलीम खान ने उनका साथ दिया. उन्होंने उन्हें दोबारा काम दिलाने में बहुत मदद की और समय के साथ दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए. 1981 में हेलेन और सलीम खान ने निकाह किया. सलीम खान की पहली पत्नी सुशीला चरक (सलमा खान) और बच्चों सलमान, अरबाज और सोहेल के लिए ये परिस्थिति बेहद कठिन थी, लेकिन धीरे-धीरे सबने स्थितियों को स्वीकार कर लिया. आज पूरा परिवार एकजुट होकर रहता है.

सड़क पर रोती बच्ची को गोद लिया था

हेलेन और सलीम खान की गोद ली हुई बेटी अर्पिता खान से सभी वाकिफ हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, अर्पिता की बायोलॉजिकल मां मुंबई में एक सड़क हादसे में गुजर गई थीं. घटना के वक्त अर्पिता अपनी मां के शव के पास रो रही थीं. यह देखकर हेलेन और सलीम ने उन्हें गोद लेने का फैसला किया और आज अर्पिता खान परिवार की लाडली हैं.

फिल्मों से दूर, परिवार को देती हैं समय

लंबे और सफल करियर के दौरान हेलेन ने 60 और 70 के दशक में लगभग हर बड़ी फिल्म में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. उनके डांस नंबर्स इतने लोकप्रिय थे कि उन्हें ‘बॉलीवुड की मोम की गुड़िया’ भी कहा जाने लगा. 2012 में वो फिल्म ‘हीरोइन’ में कैमियो रोल में नजर आईं और इसके बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली. आज वो अपना ज्यादातर समय परिवार के साथ खुशी-शांति से बिताती हैं.

ये भी पढ़ें: शाहरुख-सलमान, नहीं ये एक्टर बना नंबर 1, टॉप 10 की लिस्ट में बॉलीवुड को पछाड़ साउथ स्टार्स ने मारी बाजी

Salman Khan helen Helen Birthday Helen Khan
Advertisment