/newsnation/media/media_files/2025/11/20/ormax-most-popular-male-stars-october-2025-list-released-prabhas-allu-arjun-salman-khan-shah-rukh-kh-2025-11-20-16-56-52.jpg)
Male Stars Photograph: (Instagram)
Ormax Top 10 Stars: हर महीने दर्शक ये जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि आखिर भारत में किस स्टार का क्रेज़ सबसे ज्यादा रहा. सोशल मीडिया हो, थिएटर्स हों या फैंस क्लब हर जगह स्टारडम की अपनी अलग रेस चलती रहती है. अक्टूबर 2025 का महीना भी ऐसा ही रहा, जहां ऑरमैक्स ने अपनी ताजा रिपोर्ट जारी की और पूरे इंडस्ट्री में हलचल मचा दी. इस रिपोर्ट ने एक बार फिर साफ कर दिया कि देशभर में साउथ इंडस्ट्री का प्रभुत्व लगातार मजबूत होता जा रहा है. दिलचस्प बात ये है कि इस बार बॉलीवुड के तमाम दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए केवल दो ही स्टार्स टॉप 10 में जगह बना पाए.
साउथ स्टार्स टॉप पर
लिस्ट में सबसे बड़ी हाईलाइट रही प्रभास की मौजूदगी, जिन्होंने अक्टूबर महीने में पूरे देश के दिलों में नंबर 1 की कुर्सी बरकरार रखी. फिल्मों की अनाउंसमेंट्स और उनकी पैन-इंडिया अपील ने प्रभास को फिर से टॉप पर पंहुचा दिया. प्रभास ने पीछे तुरंत दूसरे स्थान पर विजय और तीसरे पर अल्लू अर्जुन दिखाई दिए. वहीं, साउथ स्टार्स की फैन फॉलोइंग सिर्फ अपने क्षेत्र तक सीमित नहीं, बल्कि पूरे देश में गहरी पकड़ रखती है. बॉलीवुड की ओर से इस बार केवल शाहरुख खान ओर सलमान खान ही लिस्ट में शामिल हो पाए, जहां शाहरुख को चौथा और सलमान को दसवां स्थान मिला. दो दिग्गजों के अलावा बाकी आठ पोजीशन पर साउथ के सितारों का कब्ज़ा दर्शाता है कि पैन इंडिया सिनेमा का परिदृश्य कैसे बदल रहा है.
Ormax Stars India Loves: Most popular male film stars in India (Oct 2025) #OrmaxSILpic.twitter.com/kFzRyAcSyH
— Ormax Media (@OrmaxMedia) November 20, 2025
लिस्ट देख फैंस हुए खुश
ऑरमैक्स की यह रिपोर्ट जैसे ही एक्स ट्विटर पर पोस्ट कि गई, फैंस ने तुरंत अपनी प्रतिक्रियाओं की बाढ़ ला दी. अलग-अलग भाषाओं और राज्यों के दर्शकों ने अपने पसंदीदा सितारों की रैंकिंग देखकर खुशी जताई. कई फैंस ने लिखा कि ये बदलाव भारतीय दर्शकों के बदलते सवाद का नतीजा है.
यह भी पढ़ें: The Family Man Season 3: इस दिन OTT पर होगी रिलीज, जानें कब और कहा देख सकते हैं आप
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us