/newsnation/media/media_files/2025/11/20/the-family-man-season-3-release-on-amazon-prime-video-21-november-2025-11-20-15-16-17.jpg)
The Family Man Season 3 cast : (Instagram)
The Family Man Season 3: बॉलीवुड में इस समय अगर किसी वेब सीरीज की सबसे ज्यादा चर्चा है, तो वो है द फैमिली मैन सीजन 3. मनोज बाजपेयी का श्रीकांत तिवारी वाला अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है. दिलचस्प बात ये है कि इस बार कहानी सिर्फ इंटरनल थ्रेट सीमित नहीं, बल्कि एक बड़े नेशनल लेवल के गेम में फंसती नजर आ रही है. वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक रिलीज से पहले ही इस सीरीज को ब्लॉकबस्टर वेब सीरीज की लिस्ट में शामिल हो चूका है.
द फैमिली मैन सीजन 3 के बदलते स्टारकास्ट
सीजन 3 खास बात इसकी बदली हुई और एडवांस्ड स्टारकास्ट है. जहां पहले दो सीजन पूरी तरह मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) और प्रियामणि की केमिस्ट्री पर टिकी थी, वहीं इस बार कई नए और दमदार कलाकारों की एंट्री हुई है. जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat), जुगल हंसराज (Jugal Hansaraj), निम्रत कौर (Nimrat Kaur) और आदित्य श्रीवास्तव जैसे एक्टर्स के शामिल होने से इस सीजन का टकराव और भी दिलचस्प होने वला है. वहीं, पुराने चेहरे मनोज बाजपेयी, प्रियामणि, गुल पनाग और वेदान्त सिन्हा सीरीज की अपनी पहचान बनाए रखेंगे. ये मिक्स्ड स्टारकास्ट इस बार कहानी को ज्यादा इमोशनल और पहले से ज्यादा अनप्रिडिक्टेबल बनाने वाली है.
इस दिन होगी रिलीज
वहीं, कहानी की बात करेंतो इस बार श्रीकांत तिवारी की जिंदगी पहले से कही ज्यादा उलझ चुकी है. एक तरफ उनके दुश्मन पहले से ज्यादा खतरनाक हैं, तो दूसरी तरफ उनकी अपनी एजेंसी भी उन पर शक करने लगती है. यानी इस बार श्रीकांत को दो मोर्चों पर लड़ना है. घर की उथल-पुथल और देश की सुरक्षा में उनकी प्रोफेशनल लाइफ में हाई लेवल इंटेलिजेंस गेम चलेगा, जबकि पर्सनल लाइफ में रिश्तों की खाई और चौड़ी होती नजर आएगी. बता दें, ये सीरीज 21 नवंबर 2025 को अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होने जा रही ये सीजन एक बार फिर ओटीटी की तस्वीर बदलने वाली है.
यह भी पढ़ें: इस धांसू सीरीज से कमबैक कर रहीं माधुरी दीक्षित, एक्ट्रेस का लुक देख फैंस हुए खुश
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us