इस धांसू सीरीज से कमबैक कर रहीं माधुरी दीक्षित, एक्ट्रेस का लुक देख फैंस हुए खुश

Madhuri Dixit Comback: बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं, जी हां, माधुरी अपनी अपकमिंग सीरीज के जरिए कमबैक करने जा रही है, जिसकी एक झलक एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की.

Madhuri Dixit Comback: बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं, जी हां, माधुरी अपनी अपकमिंग सीरीज के जरिए कमबैक करने जा रही है, जिसकी एक झलक एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Madhuri Dixit comeback in bollywood in mrs deshpande web series on jio hotstar

Madhuri Dixit Photograph: (Jio Hotstar)

Mrs Deshpande: एंटरटेनमेंट की दुनिया में सबसे ज्यादा चर्चा माधुरी दीक्षित के कमबैक की हो रही है. लंबे समय से स्क्रीन से दूर रही बॉलीवुड की धक-धक गर्ल ने अचानक सोशल मीडिया पर एक छोटा सा वीडियो शेयर करके तहलका मचा दिया. जैसे ही पोस्ट सामने आई, फैंस की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा और हर जगह ये बात होने लगी कि माधुरी आखिर किस नए किरदार में नजर आने वाली हैं. दिलचस्प बात ये है कि उनका ये रीटर्न किसी फिल्म से नहीं बल्कि एक वेब सीरीज के साथ हो रहा है, जिससे उम्मीदें और बढ़ गई हैं. वहीं, इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने भी उनकी इस वापसी को परफेक्ट सरप्राइज बताया है.

Advertisment

माधुरी का वीडियो वायरल 

माधुरी ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें दिख रहा है, कि माधुरी फर्स्ट पार्ट में मेकअप और ज्वैलरी हटाती नजर आ रही है, और कुछ ही सेकंड बाद अचानक हवालात की यूनिफॉर्म में दिखती हैं. इस शॉकिंग ट्रांजिशन से फैंस ने तुरंत अंदाजा लगाया कि उनका नया शो, 'मिसेज देशपांडे' शायद एक डार्क और थ्रिलर जोन का प्रोजेक्ट होने वाला है. माधुरी ने आईफा अवॉर्ड्स में बातचीत के दौरान बताया कि ये रोल उनके लिए काफी अलग है और उन्हें ये चैलेंज पसंद आया. एक्ट्रेस ने आगे कहा कि ये प्रोजेक्ट उन्हें, 'कुछ नया एक्सप्लोर करने का मौका' देता है, और इसी वजह से वो इसे लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. लंबे समय बाद ऐसा किरदार मिलने पर फैंस भी एक्ट्रेस कि तारीफ कर रहे हैं कि वो हमेशा कुछ हटकर चुनती हैं. 

फ्रेंच थ्रिलर 'ला मांटे' का रीमेक

‘मिसेज देशपांडे’ को डायरेक्टर कर रहे हैं, नागेश कुकुनूर ने बताया है कि ये सीरीज फ्रेंच थ्रिलर ला मांटे का ऑफिशियल रीमेक है. मूल कहानी एक ऐसी महिला सीरियल किलर की है, जो एक कॉपी-कैट किलर को पकड़ने में पुलिस की मदद करती है. वहीं, अगर माधुरी इसी तरह के किरदार में दिखेंगी, तो ये उनके करियर के सबसे अलग और बोल्ड रोल्स में से एक हो सकता है. हालांकि, मेकर्स और माधुरी ने रिलीज डेट की घोषणा नहीं की है, लेकिन जियो-हॉटस्टार पर आने वाली इस सीरीज ने फैंस की एक्साइटेड बढ़ा दी हैं.

यह भी पढ़ें: Dining With the Kapoors में क्यों नहीं हैं आलिया भट्ट? कपूर फैमिली के इस सदस्य ने बताई वजह

Madhuri Dixit actress madhuri dixit Mrs Deshpande Series
Advertisment