Dining With the Kapoors में क्यों नहीं हैं आलिया भट्ट? कपूर फैमिली के इस सदस्य ने बताई वजह

Dining With the Kapoors: नेटफ्लिक्स पर जल्द कपूर फैमिली का एक शो आने वाला, जिसे लेकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. साथ ही कई लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा हैं की इस सीरीज में आलिया भट्ट क्यों नहीं हैं.

Dining With the Kapoors: नेटफ्लिक्स पर जल्द कपूर फैमिली का एक शो आने वाला, जिसे लेकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. साथ ही कई लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा हैं की इस सीरीज में आलिया भट्ट क्यों नहीं हैं.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
armaan jain reveals why alia bhatt not present in series Dinning with the kapoors

Alia Bhatt Photograph: (Instagram / Netflix)

Dining With the Kapoors:सिनेमाजगत में इन दिनों 'डायनिंग विद द कपूर्स' ने काफी सुर्खियों बटोरी हैं. नेटफ्लिक्स पर आने वाली इस फैमिली-बेस्ड सीरीज का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसके बाद फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. वहीं, कपूर खानदान अपनी खास बॉन्डिंग और त्योहारों की परंपराओं के लिए पहले ही फेमस रहा है और इस शो के जरिए दर्शक उन्हें एक नयी ही झलक में देखने वाले हैं. रणवीर कपूर, रिद्धिमा कपूर, आदर जैन, अरमान जैन, नव्या नवेली नंदा समेत कई सदस्य एक साथ नजर आएंगे. ट्रेलर का सेटअप बिल्कुल असली कपूर-स्टाइल लंच जैसा है, फुल हंसी-मजाक, पारिवारिक बातचीत और दिल छू लेने वाली केमिस्ट्री.

Advertisment

क्यों नहीं दिखी कपूर फैमिली में आलिया 

ट्रेलर रिलीज होते ही सबसे ज्यादा सवाल उठा 'आलिया भट्ट' की गैरमौजूदगी का लेकर, क्योंकि फैंस को लगा कि कपूर परिवार के इतने बड़े शो में आलिया का न होना थोड़ा अजीब है. इसी चर्चा के बीच अरमान जैन ने बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए वजह साफ की. अरमान ने कहा, 'आलिया भट्ट किसी और शूट में बिजी थी, हो सकता है कि मैं थोड़ा फिल्मी साउंड करूं लेकिन राज कपूर कहते थे कि काम पूजा है.

इस बयान ने फैंस को भी समझा दिया कि शो कि शूटिंग उस वक्त हुई जब आलिया अपनी फिल्मों और ब्रांड शूट्स में बिजी थी. डायरेक्टर स्मृति मुंद्रा ने भी इस बात को आगे बढ़ते हुए बताया कि कपूर परिवार कि सबसे बड़ी खूबी यही है कि वो अपने काम को बड़ी इज्जत देते हैं. डायरेक्टर ने आगे कहा, 'आमतौर पर सब लोग साथ आने कि कोशिश करते हैं, लेकिन कभी-कभी काम की वजह से एक-दो लोग शामिल नहीं हो पाते. 

21 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा शो 

आपको बता दें, इस सीरीज की सबसे खास बात ये है कि ये केवल एक रियलिटी शो नहीं, बल्कि राज कपूर की विरासत को आधुनिक अंदाज में पेश करने की कोशिश है. वहीं, शो 21 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली इस सीरीज में कपूर परिवार की लेगेसी को दिखाया जाएगा. 

यह भी पढ़ें: इस फिल्म के लिए रहे थे झुग्गियों में Vivek Oberoi, एक्टर ने खुद किया बड़ा खुलासा

Alia Bhatt Dining with the Kapoors
Advertisment