/newsnation/media/media_files/2025/11/20/mastiii-4-cast-vivek-oberoi-lives-in-slums-to-impress-ram-gopal-varma-company-2025-11-20-11-14-13.jpg)
Vivek Oberoi / Ram Gopal Varma Photograph: (Instagram)
Vivek Oberoi On His Struggle: बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय इन दिनों अपने करियर के सबसे अच्छे दौर में हैं. बिजनेस हो या फिल्में दोनों ही जगह में वो शानदार काम कर रहे हैं. इस बीच विवेक की अपकमिंग कॉमेडी फिल्म 'मस्ती 4 ' 20 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है, और एक्टर इसके लिए फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. ऐसे में फिल्म के प्रमोशन के दौरान विवेक ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद करते हुए कुछ बातें बताई है.
कई बार हुए थे रिजेक्ट
प्रमोशन के दौरान पिंकविला से बातचीत में विवेक ने बताया कि, उनकी पहली फिल्म कंपनी तक पहुंचने का रास्ता इतना आसान नहीं था. एक्टर बोले कि वो पूरे दो साल तक रोज ऑडिशन देते रहें और ज्यादातर जगहों से रिजेक्ट भी होते रहे. जब एक्टर से पूछा गया कि डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा की फिल्म कैसी मिली, तो विवेक ने मुस्कुराकर बताया कि पहली मुलाकात में ही डायरेक्टर ने विवेक को रिजेक्ट कर दिया गया था. विवेक के शब्दों में रामु जी ने मिलकर मुझे बोला तुम बहुत पढ़े लिखे पॉलिश्ड चॉकलेट बॉय टाइप लग रहे हो और मुझे किसी ऐसे की जरूरत है जो हार्डकोर हो क्योंकि ये गैंगस्टर फिल्म है.' जिसके बाद विवेक के अंदर ये जिद जग गई कि उन्हें हर हल में ये रोल पाना है, और फिर एक्टर ने खुद को पूरी तरह बदलने का फैसला किया.
'मैं झुग्गियों में रहा 6 हफ्ते 7 हफ्ते'
विवेक ने आगे बताया कि, 'कंपनी' का नाम सुनकर उन्हें लगा था कि शायद ये कॉर्पोरेट दुनिया पर आधारित फिल्म होगी. लेकिन जब एक्टर को पता चला कि ये गैंगस्टर ड्रामा है, तब विवेक ने खुद को साबित करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया. विवेक ने बताया कि, 'मैं गया और झुग्गियों में रहा 6 हफ्ते 7 हफ्ते, मैं एक स्लम में जाकर रहा, मैंने महसूस किया कि चंदू नागरे की लाइफ कैसी होगी. बीड़ी पीना, चौक-चौराहों की भाषा समझना और स्लम की जिंदगी को करीब से जीना शुरू किया.
आखिरकार, जब विवेक राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) से दोबारा मिलने गए, तो उसी कैरेक्टर के रूप में गए.' विवेक ने कहा, 'मैं बीड़ी फूंकते हुए एंटर किया और आखिर में डायरेक्टर ने कहा, 'जबरदस्त ऑडिशन तुम मेरी फिल्म कर रहे हो.' अपने इस सफर को याद करते हुए विवेक मानते हैं कि ये वो रोल था जिसने उनकी जिंदगी बदल दी और अब मस्ती 4 से वो एक बार फिर ऑडिशन को हंसी का तड़का देने के लिए तैयार हैं.
यह भी पढ़ें: 120 Bahadur Screening: रेखा और वहीदा रहमान ने अपने लुक से ढाया कहर, अपने अंदाज से लूटी लाइमलाइट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us