/newsnation/media/media_files/2025/11/20/film-120-bahadur-screening-rekha-and-waheeda-rehman-spotted-in-beautiful-look-2025-11-20-09-58-24.jpg)
Rekha / Waheeda Rehman
120 Bahadur Screening: मुंबई में 19 नवंबर को फिल्म '120 बहादुर' की खास स्क्रीनिंग रखी गई, जहां फरहान अख्तर (Farhan Akhtar), राशि खन्ना और कई बड़े बॉलीवुड सितारे शानदार अंदाज में पहुंचे. वहीं, रेड कार्पेट पर हर कोई अपना बेस्ट लुक दिखा रहा था, लेकिन जैसे ही बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रेखा (Rekha) और वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) पहुंची, तो पूरे इवेंट की चमक ही बदल गई. सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें इतनी वायरल हो रही हैं कि फैंस लगातार उनके तारीफों के पुल बांध रहे हैं. बता दें, रेखा और वहीदा रहमान कि उम्र जो भी हो, इन दोनों लेजेंड्स का ग्रेस और पर्सनैलिटी हमेशा की तरह सबसे ज्यादा ध्यान खींच के गई.
रेखा का रॉयल अंदाज
स्क्रीनिंग में रखा बेहद खूबसूरत और रॉयल लुक में नजर आई. वहीं, रेखा ने फुलस्लीव्स का ब्लाउज और गोल्ड बॉर्डर वाली सफेद स्लिक साड़ी पहनी थी, जिसे देखकर लोग रेखा की एलीगेंस की तारीफ करते नहीं थके. हाथों में चूड़ियां, गोल्ड जूलरी और मांग में सिंदूर रेखा के लुक को एक ट्रेडिशनल और बेहद खूबसूरत टच दें रहा था. वहीं, रेखा ने बालों का एक सलीकेदार जूड़ा बनाया हुआ था, जो उन पर कमाल का लग रहा था. जैसे ही वो रेड कार्पेट पर आई, पैपराजी ने रेखा ने खूब तस्वीर खिचवाई और एक्ट्रेस ने हमेशा की तरह मुस्कुराते हुए पोज देती नजर आई. सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि 71 साल की उम्र में भी रेखा की खूबसूरती और फिटनेस आज भी एक्ट्रेसेस को मात देती है.
वहीदा रेहमान की सादगी ने जीता दिल
वहीं, इवेंट में बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस वहीदा रेहमान भी पहुंची और उन्होंने आते ही हाथ जोड़कर पैपराजी का आदर किया. जिसे देख फैंस काफी खुश हुए. एक्ट्रेस का ये सरल और विनम्र अंदाज लोगों को बेहद पसंद आया. वहीं, वहीदा जी हलके रंग की सिल्क प्रिंटेड साड़ी में थी, और एक्ट्रेस इस सादगी भरे लुक ने माहौल में एक अलग ही शांति और खूबसूरती भर दी. बिना किसी भारी जूलरी या ग्लैमरस स्टाइल के भी एक्ट्रेस पूरी स्क्रीनिंग का अटेंशन चुरा ली. सोशल मीडिया उनकी तस्वीरें सामने आने के बाद लोगों ने एक्ट्रेस को खूब प्यार दिया. वहीं, बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेसेस रेखा (Rekha) और वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) ने एक बार फिर साबित कर दिया कि स्टारडम सिर्फ ग्लैमर से नहीं, बल्कि शालीनता और एलीगेंस से बनता है.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: 'तान्या से थोड़ा दूर रहना बेहतर रहेगा' Armaan Malik ने दी Amaal को चेतावनी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us