/newsnation/media/media_files/2025/11/20/bigg-boss-19-updates-armaan-malik-warns-his-brother-amaal-mallik-to-stay-away-tanya-mittal-2025-11-20-09-08-11.jpg)
Amaal Mallik / Armaan Malik Photograph: (Jio Hotstar)
Bigg Boss 19 Updates: बिग बॉस 19 में फैमिली वीक चल रहा है. जहां घर में ढेर सारा प्यार, खुशी और भावुक पलों की बारिश हो रही है. सभी कंटेस्टेंट अपने परिवार वालों के साथ बिताए हर सेकंड को दिल से महसूस कर रहे हैं और कोशिश कर रहे हैं कि घर का माहौल शांत बना रहे. इसी बीच अमाल मलिक अपने दोस्त शहबाज से बात कर रहे थे कि शयद इस हफ्ते उनके पापा घर में आएंगे. लेकिन अमाल को एक बड़ा सरप्राइज मिलेगा जब पापा नहीं बल्कि उनके छोटे भाई और साथ ही बॉलीवुड सिंगर अरमान मलिक BB 19 हाउस में पहुंच गए.
अमाल ने मांगी अरमान से माफी
आपको बता दें, फैमिली वीक के शुरुआत में कुनिका सदानंद (Kunickaa Sadanand), अशनूर कौर (Ashnoor Kaur), गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) और फरहाना भट्ट (Farhana Bhatt) के परिवार आए थे, और तीसरे दिन अरमान (Armaan Malik) की एंट्री ने घर में एक सुकून भरा माहौल बना दिया. वहीं, घर के माहौल से दूर, दोनों भाइयों ने बैठकर बातचीत की. जहां, अमाल ने अपने भाई से पूछा कि पापा घर आए तो वो नाराज थे? जिस पर अरमान ने मुस्कुराकर कहा, 'नहीं यार, वो बिल्कुल ठीक और कूल थे.' जिसके बाद अमाल ने माफी मांगी कि वो घर में अपने परिवार की बातें खुलकर कर रहे हैं, क्योंकि लोगों को लगता हैं कि, 'हम ऐसे ही बन गए हैं.' इस पर अरमान ने अमाल को समझाते हुए कहते हैं, 'हमें किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं तुम जैसे हो वैसे ही ठीक हो.' अरमान ने आगे कहा, 'कि गुस्सा बुरा नहीं होता, लेकिन उसे कंट्रोल में रखना जरुरी है और अभी अमाल जिस तरह से खुद को को संभाल रहे हैं, वो बहुत अच्छी बात है.
'तान्या से थोड़ा दूर रहना बेहतर रहेगा'
अरमान ने अमाल (Amaal Mallik) को चेतावनी देते हुए आगे कहा, 'तान्या ने उनके बारे में जो कहानी सुनाई, वो उन्हें अच्छी नहीं लगी क्योंकि वो अरमान को एंटी-अमाल लगी. अमाल ने आगे कहा कि, 'तान्या से थोड़ा दूर रहना बेहतर रहेगा, क्योंकि तान्या बदल गई है.' फिर बातचीत नीलम पर आ गई जिस पर अरमान ने बताया, कि उन्हें नीलम सबसे अच्छी लड़की लगती है, अमाल ने भी तुरंत हामी भरते हुए कहा कि नीलम वाकई एक गोल्डन-हेअरटेड गर्ल है.
यह भी पढ़ें: कौन है Akanksha Chamola? जानें क्या करती हैं Bigg Boss 19 कंटेस्टेंट गौरव खन्ना की बीवी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us