/newsnation/media/media_files/2025/11/19/akanksha-chamola-2025-11-19-16-55-35.jpg)
Akanksha Chamola Photograph: (Instagram / Jio Hotstar)
Who Is Akanksha Chamola: टीवी इंडस्ट्री में कई कलाकार ऐसे हैं, जो अपने काम के जरिए दर्शकों का ध्यान खींचते हैं, लेकिन निजी जीवन की वजह से भी अक्सर चर्चा में रहते हैं. ऐसे ही कलाकारों में से एक हैं आकांक्षा चमोला, जो पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया और टीवी दर्शकों के बीच चर्चा में हैं. आकांक्षा को हाल ही में टीवी के चर्चित शो बिग बॉस 19 के फैमिली वीक सेगमेंट में देखा गया, जिसने फैंस को उनके पर्सनल लीफ़े और करियर के बारे में जानने का मौका दिया.
आकांक्षा ने टीवी इंडस्ट्री से की थी शुरुआत
आपको बता दें, आकांक्षा चमोला (Akanksha Chamola) ने टीवी इंडस्ट्री में करियर की शुरुआत साल 2015 में की थी, जब एक्ट्रेस ने टीवी सीरियल 'स्वारागिनी' में परिणिता का किरदार निभाया. इसके बाद एक्ट्रेस ने 'भूतू' में दिखीं, फिर साल 2022 में 'कैन यू सी मी' में नजर आईं. वहीं, हर बार एक्ट्रेस के किरदारों ने दर्शकों के दिल में एक खास जगह बनाई और उनकी दमदार एक्टिंग में ना सिर्फ सटीकता है बल्कि उनकी स्क्रीन प्रेजेंस और भावनाओं को व्यक्त करने का तरीका भी बेहद प्रभावशाली है.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Finale करीब, घर में बढ़ी हलचल-टॉप कंटेस्टेंट्स पर टिकी बाहरी दुनिया की नजरें
आकांक्षा गौरव ने शेयर की लव स्टोरी
अगर एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ की बात करें तो आकांक्षा की शादी गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) से साल 2016 में हुई. दोनों की पहली मुलाकात एक ऑडिशन के दौरान हुई थी. वहीं, बिग बॉस 19 शो में फैमिली वीक के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि, उनके और एक्टर के बीच लगभग 9-10 साल का अंतर है लेकिन फिर भी दोनों अपनी शादी अच्छी चल रही है. शो में अपनी लव स्टोरी को शेयर किया.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी को देख ऐश्वर्या ने किया कुछ ऐसा, जीत लिया लोगों का दिल, वायरल हो रहा वीडियो
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us