Bigg Boss 19 Finale करीब, घर में बढ़ी हलचल-टॉप कंटेस्टेंट्स पर टिकी बाहरी दुनिया की नजरें

Bigg Boss 19 Updates: बिग बॉस 19 अपने फिनाले के नजदीक है और घर में फैमिली वीक की हलचल जारी है, इसी बीच एक चर्चा उठ रही है कि क्या वाकई मेकर्स सबके साथ बराबरी का खेल खेल रहे हैं? ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं, क्या है ये पूरा मामला.

Bigg Boss 19 Updates: बिग बॉस 19 अपने फिनाले के नजदीक है और घर में फैमिली वीक की हलचल जारी है, इसी बीच एक चर्चा उठ रही है कि क्या वाकई मेकर्स सबके साथ बराबरी का खेल खेल रहे हैं? ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं, क्या है ये पूरा मामला.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
bigg boss 19 contestant Gaurav khanna is top in voting trends according to social media

Bigg Boss 19 Updates Photograph: (Jio Hotstar)

Bigg Boss 19 Updates: बिग बॉस 19 अपने फिनाले के नजदीक है और घर में फैमिली वीक की हलचल जारी है. ऐसे में बाहर की जनता भी कंटेस्टेंट्स की हर मूवमेंट पर नजर रखे हुए है. लेकिन इसी बीच एक चर्चा उठ रही है कि, क्या वाकई मेकर्स सबके साथ बराबरी का खेल खेल रहे हैं? ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं, क्या है ये पूरा मामला.

Advertisment

गौरव खन्ना वोटिंग ट्रेंड में सबसे आगे 

रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में भले ही मेकर्स और होस्ट ने खुलकर दावा करते रहें कि वो किसी के भी फवौर में नहीं हैं, लेकिन दर्शकों को तस्वीर कुछ और ही दिख रही है. जी हां, बाहर की पब्लिक को साफ महसूस हो रहा है कि शो में झुकाव  है और उसी का असर ये हुआ कि गौरव खन्ना को घर के अंदर सबसे अकेला और सबके खिलाफ दिखने वाला चेहरा बना दिया गया है. वहीं, प्रणित और अशनूर की सोच को जिस तरह से मोड़ा गया है, उसका असर हालिया टास्क में साफ दिखा, जब प्रणित ने अपने ही दोस्त और स्ट्रॉन्ग प्लेयर गौरव को 'विनर मटेरियल' के लिए चुनने के बजाय शहबाज का नाम ले लिया. लेकिन बड़ी दिलचस्प कि बात ये है कि इससे बाहर की जनता पर कोई फरक नहीं पड़ा, क्योंकि गौरव खन्ना अभी भी वोटिंग ट्रेंड्स में सबसे ऊपर बने हुए हैं. 

मेकर्स पर लगा बायस्ड होने का आरोप 

वहीं, बिग बॉस तक (Bigg Boss Tak)की रिपॉर्ट के मुताबिक, गौरव खन्ना (Gaurav Khanna)को बाकी सभी कंटेस्टेंट्स की तुलना में सबसे ज्यादा वोट मिल रहे हैं. बात करें, पॉप्युलैरिटी चार्ट में उनके बाद दूसरे नंबर पर हैं फरहाना भट्ट (Farrhana Bhatt), तीसरे पर प्रणित मोरे (Pranit More, चौथे पर अशनूर (Ashnoor Kaur)और पांचवें पर तान्या मित्तल (Tanya Mittal). इस टॉप-5 में न तो अमाल मलिक (Amaal Mallik)का नाम है और न ही शहबाज (Shehbaz Badesha) की झलक दिख रही है. बॉटम 3 का हाल भी कुछ काम चौंकाने वाला नहीं है. जी हां, अमाल मलिक  छठे नंबर पर हैं, मालती चाहर (Malti Chahar) सातवें पर, जबकि शहबाज आठवें और कुनिका सदानंद (Kunickaa Sadanand) नौवें नंबर पर टिके हुए हैं. लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि खबरों के मुताबिक  कुनिका शुरुआत से ही बॉटम में रही हैं, फिर भी मेकर्स हर बार उन्हें बचाते आ रहे हैं. वहीं, जनता को ऐसा लगना भी स्वाभाविक है, कि अमल को विनर बनाने कि कोशिशें हो रही हैं, पर वोटिंग का सच कुछ और ही कहानी सुना रहा है.

गौरव ने बहन ने उठाई आवाज 

आपको बता दें, गौरव खाना कि बहन प्रिया मेहरोत्रा (Priya Mehrotra)ने भी इस मुद्दे पर आवाज उठाई और अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में मेकर्स की आलोचना की. प्रिया ने स्टोरी में लिखा, 'अब सच में साफ है कि मेकर्स एक बड़े और अच्छे परिवार से जुड़े एक कंटेस्टेंट को कुछ ज्यादा ही पसंद कर रहे हैं. गौरव खन्ना अकेले खेल रहे हैं. डटे हुए हैं और बिना किसी स्पेशल ट्रीटमेंट के साफ-सुथरा और दमदार गेम दिखा रहे हैं. गौरव हर दिन अपनी ताकत, धैर्य और पर्सनालिटी के दम पर खुद को साबित कर रहे हैं.' वहीं, दूसरी तरफ कंटेस्टेंट को सबका सहारा मिल हुआ है, प्रिया का इशारा साफ तोर पर अमल की ओर था. हालांकि, पूरी सचाई क्या है ये वक्त के साथ पता चलेगा.

Capture
Priya Mehrotra Photograph: (Instagram)

यह भी पढ़ें: आप भी नहीं जानते होंगे Badshah का असली नाम? 5वी क्लास में ही प्यार कर बैठे थे रैपर

Amaal Mallik Ashnoor Kaur kunickaa sadanand Bigg Boss 19 tanya mittal
Advertisment