/newsnation/media/media_files/2025/11/18/badshah-birthday-special-story-know-his-real-name-and-his-first-girlfriend-2025-11-18-17-32-17.jpg)
Badshah Photograph: (Instagram)
Badshah Birthday Special: बादशाह इन दिनों इंडियन आइडल सीजन 16 को जज करते नजर आ रहे हैं. साथ ही बादशाह अपने गानों के लिए भी चर्चा में रहते हैं. वहीं, 19 नवंबर को बादशाह अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. बहुत कम लोगों को पता है कि रैपर का असली नाम क्या है? इसके साथ ही कुछ ऐसे भी हैं, जिन्हें ये नहीं मालूम होगा कि उनको पहली बार 5वी क्लास में प्यार हुआ था. तो चलिए आज रैपर के बर्थडे पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं.
बादशाह ने जॉब छोड़ कर पैशन को चुना
आपको बता दें, बादशाह का असली नाम आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया है. वहीं, रैपर का जन्म 19 नवंबर, 1985 के दिन दिल्ली में हुआ था. बादशाह ने साल 2006 में हनी सिंह, रफ्तार, इक्का और लिल ‘गोलू के साथ माफिया मुंडीर नाम के एक बैंड के जरिए अपने करियर की शुरुआत की. लेकिन बता दें, आगे चल के आपसी मतभेद के कारण ये बैंड साल 2012 में बिखर गया था. शायद आपको पता होगा की बादशाह के सिंगर बनने से पहले एक इंजीनियर थे. लेकिन रैपर ने जॉब के जगह पैशन को चुना और जॉब को छोड़ दी.
बादशाह का प्यार अधूरा रहेगा
बादशाह अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर एक इंटरव्यू एक किस्सा शेयर किया था. बादशाह ने बताया था, उन्हें पहला प्यार पांचवी क्लास में हुआ था, लेकिन बाद में कुछ पर्सनल रीजन के वजह से बादशाह के लाइफ से चली गई. जिसके कुछ समय बाद उनकी लाइफ में दूसरी लड़की ने एंट्री ली. लेकिन इस बार रैपर काफी सीरियस थे, फिर भी उनका ये रिलेशन अधूरा रह गया. जिसको लेकर बादशाह ने बताया कि, 'गर्लफ्रेंड के साथ मेरा अच्छा चल रहा था, हम आगे की प्लानिंग कर रहे थे. लेकिन उस लड़की को मेरा गाना-बजाना पसंद नहीं था, इसलिए हमें अलग होना पड़ा.’ इसके बाद बादशाह ने बस अपने करियर पर ही फोकस किया.
यह भी पढ़ें: बड़े-बड़े दिग्गज नहीं, बिग बॉस 19 के इस कंटेस्टंट के हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स? यहां देखें पूरी लिस्ट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us