बड़े-बड़े दिग्गज नहीं, बिग बॉस 19 के इस कंटेस्टंट के हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स? यहां देखें पूरी लिस्ट

Bigg Boss 19 Updates: इस आर्टिकल में चलिए जानते हैं, बिग बॉस 19 के घर में एंट्री के समय और अब के बीच किस कंटेस्टेंट्स की लोकप्रियता में कितना बदलवा आया है.

Bigg Boss 19 Updates: इस आर्टिकल में चलिए जानते हैं, बिग बॉस 19 के घर में एंट्री के समय और अब के बीच किस कंटेस्टेंट्स की लोकप्रियता में कितना बदलवा आया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
bigg boss 19

Kunika Sadanand / Ashnoor Kaur Photograph: (Jio Hotstar)

Bigg Boss 19 Updates: टीवी का सबसे चर्चित शो बिग बॉस 19 इन दिनों दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. हर दिन घर के अंदर कोई न कोई नया ड्रामा, टास्क या ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. फैंस भी शो में आए ट्विस्ट को काफी पसंद कर रहे हैं. इसी बीच हम आपके लिए शो से जुड़ी एक दिलचस्प जानकारी लेकर आए हैं. जहां हम बताएंगे शो में आने के बाद किस कंटेस्टेंट के सोशल मीडिया फॉलोअर्स कितने बढ़े या घटे हैं? तो चलिए इस आर्टिकल में देखते हैं, घर में एंट्री के समय और अब के बीच किस स्टार की लोकप्रियता में कितना बदलवा आया है.

Advertisment

सबसे पहले बात करते हैं, गौरव खन्ना कि जो बिग बॉस शो के हाई-पेड कंटेस्टेंट हैं. आपको बता दें कि शो में आने से पहले गौरव के 1.1M फॉलोअर्स थे, लेकिन इस शो में आने के बाद उनकी पॉपुलर्टी में काफी उछाल आया है. जी हां, 18 नवंबर 2025 तक के डाटा के मुताबिक, उनके 1.9M फॉलोअर्स हो गए हैं.

gaurav

वहीं, अशनूर की फैन फॉलोइंग भी किसी से कम नहीं है. जी हां, अशनूर कौर 10.4M फॉलोअर्स के साथ घर में मौजूद कई बड़े-बड़े सितारों को भी पीछे छोड़ चुकी हैं. एक्ट्रेस की बढ़ती लोकप्रियता ये साबित करती है कि दर्शक अशनूर को न सिर्फ पसंद करते हैं, बल्कि उनके हर अपडेट का बेसब्री से इंतजार भी करते हैं

ashnoor

अमाल मलिक के फॉलोअर्स में भी अच्छी ग्रोथ देखी जा रही हैं. अमाल मलिक के पहले 4M फॉलोअर्स थे जो अब बढ़कर 5.5M हो गए हैं. वहीं, अब शो में अमाल की मौजूदगी फैंस को पसंद आ रही हैं. 

amaal

इस पोस्ट के अनुसार, फरहाना भट्ट के पहले 43.3K फॉलोअर्स थे, जो अब बढ़कर 1.6M हो गए हैं. इस पता चलता है, कि दर्शक को फरहाना का गेम पसंद आ रहा है. जिसकी वजह से फरहाना की फैन फॉलोइंग बढ़ती नजर आ रही है.

farhana

मालती चहर शो की वाइल्ड कार्ड एंट्री हैं, इसके बाद भी फैंस मालती की एंट्री से काफी इम्प्रेस दिखाई दें रहे हैं. जी हां, उनके 1M फॉलोअर्स से बढ़कर 1.3M हो चुके हैं. साथ ही शो में आए दिन मालती के नए-नए खुलासे दर्शकों को काफी पसंद आ रहे हैं.

malti

बिग बॉस 19 में आने से पहले, शहबाज बदेशा के इंस्टाग्राम पर लगभग 1M फॉलोअर्स थे. इसके बाद शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री और साथ ही लोगों से खूब सारा प्यार मिलने के बाद अब उनकी फैन फॉलोइंग बढ़कर 1.4 M हो चुकी है. 

shehbaz

कुनिका सदानंद जो टीवी के साथ-साथ बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. साथ ही बिग बॉस के घर में सबसे दिग्गज एक्टर होने के बाद भी उनके सबसे कम फैन फॉलोइंग है. देखने वाली बात ये है कि कुनिका के पहले कुछ 111K फॉलोअर्स जो अब जाके 232K हो गए हैं.

kunicka

कॉमेडियन प्रणीत मोरे अपने गेम से फैंस को इम्प्रेस करते नजर आ रहे हैं. बता दें, प्रणीत मोरे के पहले 718K फॉलोअर्स थे और अब 957K हो गए हैं.

pranit

तान्या मित्तल जो बिग बॉस 19 की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट बनी हुई हैं. वहीं, बात करें इनके फैन फॉलोइंग की तो तान्या के पहले तो 2.5M फॉलोअर्स थे, जो अब बढ़कर 3.8M हो चुके हैं. 

tanya

यह भी पढ़ें: करिश्मा कपूर के बच्चों ने संजय कपूर की बीवी को बताया झूठा, कोर्ट ने भी प्रिया कपूर से मांगा जवाब

gaurav khanna Ashnoor Kaur Pranit More Bigg Boss 19 tanya mittal
Advertisment