/newsnation/media/media_files/2025/11/18/bigg-boss-19-2025-11-18-17-08-46.jpeg)
Kunika Sadanand / Ashnoor Kaur Photograph: (Jio Hotstar)
Bigg Boss 19 Updates: टीवी का सबसे चर्चित शो बिग बॉस 19 इन दिनों दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. हर दिन घर के अंदर कोई न कोई नया ड्रामा, टास्क या ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. फैंस भी शो में आए ट्विस्ट को काफी पसंद कर रहे हैं. इसी बीच हम आपके लिए शो से जुड़ी एक दिलचस्प जानकारी लेकर आए हैं. जहां हम बताएंगे शो में आने के बाद किस कंटेस्टेंट के सोशल मीडिया फॉलोअर्स कितने बढ़े या घटे हैं? तो चलिए इस आर्टिकल में देखते हैं, घर में एंट्री के समय और अब के बीच किस स्टार की लोकप्रियता में कितना बदलवा आया है.
सबसे पहले बात करते हैं, गौरव खन्ना कि जो बिग बॉस शो के हाई-पेड कंटेस्टेंट हैं. आपको बता दें कि शो में आने से पहले गौरव के 1.1M फॉलोअर्स थे, लेकिन इस शो में आने के बाद उनकी पॉपुलर्टी में काफी उछाल आया है. जी हां, 18 नवंबर 2025 तक के डाटा के मुताबिक, उनके 1.9M फॉलोअर्स हो गए हैं.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/11/18/gaurav-2025-11-18-15-10-05.png)
वहीं, अशनूर की फैन फॉलोइंग भी किसी से कम नहीं है. जी हां, अशनूर कौर 10.4M फॉलोअर्स के साथ घर में मौजूद कई बड़े-बड़े सितारों को भी पीछे छोड़ चुकी हैं. एक्ट्रेस की बढ़ती लोकप्रियता ये साबित करती है कि दर्शक अशनूर को न सिर्फ पसंद करते हैं, बल्कि उनके हर अपडेट का बेसब्री से इंतजार भी करते हैं
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/11/18/ashnoor-2025-11-18-15-10-05.png)
अमाल मलिक के फॉलोअर्स में भी अच्छी ग्रोथ देखी जा रही हैं. अमाल मलिक के पहले 4M फॉलोअर्स थे जो अब बढ़कर 5.5M हो गए हैं. वहीं, अब शो में अमाल की मौजूदगी फैंस को पसंद आ रही हैं.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/11/18/amaal-2025-11-18-15-10-05.png)
इस पोस्ट के अनुसार, फरहाना भट्ट के पहले 43.3K फॉलोअर्स थे, जो अब बढ़कर 1.6M हो गए हैं. इस पता चलता है, कि दर्शक को फरहाना का गेम पसंद आ रहा है. जिसकी वजह से फरहाना की फैन फॉलोइंग बढ़ती नजर आ रही है.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/11/18/farhana-2025-11-18-15-10-05.png)
मालती चहर शो की वाइल्ड कार्ड एंट्री हैं, इसके बाद भी फैंस मालती की एंट्री से काफी इम्प्रेस दिखाई दें रहे हैं. जी हां, उनके 1M फॉलोअर्स से बढ़कर 1.3M हो चुके हैं. साथ ही शो में आए दिन मालती के नए-नए खुलासे दर्शकों को काफी पसंद आ रहे हैं.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/11/18/malti-2025-11-18-15-10-05.png)
बिग बॉस 19 में आने से पहले, शहबाज बदेशा के इंस्टाग्राम पर लगभग 1M फॉलोअर्स थे. इसके बाद शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री और साथ ही लोगों से खूब सारा प्यार मिलने के बाद अब उनकी फैन फॉलोइंग बढ़कर 1.4 M हो चुकी है.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/11/18/shehbaz-2025-11-18-15-10-05.png)
कुनिका सदानंद जो टीवी के साथ-साथ बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. साथ ही बिग बॉस के घर में सबसे दिग्गज एक्टर होने के बाद भी उनके सबसे कम फैन फॉलोइंग है. देखने वाली बात ये है कि कुनिका के पहले कुछ 111K फॉलोअर्स जो अब जाके 232K हो गए हैं.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/11/18/kunicka-2025-11-18-15-10-05.png)
कॉमेडियन प्रणीत मोरे अपने गेम से फैंस को इम्प्रेस करते नजर आ रहे हैं. बता दें, प्रणीत मोरे के पहले 718K फॉलोअर्स थे और अब 957K हो गए हैं.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/11/18/pranit-2025-11-18-15-10-05.png)
तान्या मित्तल जो बिग बॉस 19 की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट बनी हुई हैं. वहीं, बात करें इनके फैन फॉलोइंग की तो तान्या के पहले तो 2.5M फॉलोअर्स थे, जो अब बढ़कर 3.8M हो चुके हैं.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/11/18/tanya-2025-11-18-15-10-05.png)
यह भी पढ़ें: करिश्मा कपूर के बच्चों ने संजय कपूर की बीवी को बताया झूठा, कोर्ट ने भी प्रिया कपूर से मांगा जवाब
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us