/newsnation/media/media_files/2025/11/18/karisma-kapoor-sunjay-kapur-2025-11-18-15-36-46.jpg)
Photograph: (priya sachdeva instagram)
Karisma Kapoor-Sunjay Kapur: बॉलीवुड के गलियारों में इन दिनों करिश्मा कपूर का फैमिली मैटर सुर्खियों में बना हुआ है. जी हां, संजय कपूर के अचानक निधन के बाद उनकी करोड़ों की प्रॉपर्टी को लेकर चल रहा तनाव कोर्ट तक पहुंच चूका है. मामला जितना आगे बढ़ रहा है, उतनी ही इस हाई-प्रोफाइल फैमिली की हर हलचल पर लोगों की नजरें टिक गई हैं. इसी बीच कोर्ट ने करिश्मा कपूर के बच्चों की याचिका पर उनके दिवंगत पिता संजय कपूर की वसीयत को जाली बताया है, और एक्ट्रेस के बच्चों ने दावा किया है कि उनके पिता ने ऐसी कोई वसीयत नहीं बनाई थी.
बच्चों ने किया दावा
अब ऐसे में संजय कपूर की पत्नी प्रिया सचदेवा से जवाब मांगा है. साथ ही दिल्ली हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि प्रिय कपूर 3 हफ्ते के अंदर-अंदर इस मामले में जवाब दें. बता दें, कुछ समय पहले करिश्मा कपूर के बच्चों ने संजय कपूर की कथित वसीयतको झूठा बताया. बच्चों ने दावा किया है, कि वसीयत पर जो साइन हैं, वो उनके पिता संजय कपूर का नहीं बल्कि वो जाली है, जिसे उनकी पत्नी प्रिया सचदेवा ने बनाया हैं. वहीं, संजय कपूर ने लगभग 30 हजार करोड़ की सम्पत्ति अपने परिवार के लिए छोड़ गए हैं.
करिश्मा-संजय तलाक
आपको बता दें, एक्ट्रेस करिश्मा कपूर की साल 2003 में संजय कपूर के साथ शादी हुई थी. करिश्मा और संजय के बीच रिश्ता शुरू से ही अच्छा नहीं रहा. कई सालों तक करिश्मा और संजय ने विवादों और तनातनी में रहने के बाद आखिरकार साल 2016 में अलग होने का फैसला लिया. अलग होने के बाद एक्ट्रेस ने बच्चों के साथ रहना चुना और उनकी परवरिश की. बता दें, करिश्मा और संजय के दो बच्चे हैं, एक बेटी समायरा कपूर और दूसरा बेटा कियान कपूर.
यह भी पढ़ें: Dhurandhar का धांसू ट्रेलर रिलीज, दमदार अंदाज में नजर आए रणवीर सिंह, बाकी स्टार्स ने भी दिखाया जलवा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us