/newsnation/media/media_files/2025/11/18/dhurandhar-trailer-2025-11-18-13-00-35.jpg)
Dhurandhar Trailer
Dhurandhar Trailer: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह स्टारर मच एटेड फिल्म 'धुरंधर' का धांसू ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसने आते ही धूम मचा दी है. आपको बता दें कि 'धुरंधर' का ट्रेलर पहले 12 नवंबर को रिलीज किया जाना था. मगर, दिल्ली बम ब्लास्ट के चलते इसकी तारीख स्थगित कर दी गई थी. जिसके बाद से ही फैंस 'धुरंधर' के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वहीं अब फाइनली फिल्म का शानदार ट्रेलर रिलीज हो चूका है.
उम्मीदों पर सौ टका खड़ा उतरा फिल्म का ट्रेलर
'धुरंधर' के ट्रेलर से जैसी उम्मीद जताई जा रही थी, फिल्म का ये ट्रेलर उन उम्मीदों पर सौ टका खड़ा उतरा है. जी हां, इसका मतलब है कि साल बीतते-बीतते बॉलीवुड को वो फिल्म हाथ लगी है, जिसका इंतजार दर्शकों को पूरे साल रहा. इस फिल्म में सिर्फ रणवीर सिंह ने ही नहीं बल्कि उनके अलावा संजय दत्त, आर माधवन, अक्षय खन्ना, सारा अर्जुन और अर्जुन रामपाल ने पहले ही गदर काट रखा है.
बड़े पैमाने पर हुई शूटिंग
इस फिल्म से आदित्य धर ने फिल्मी फैंस का भरोसा जीत लिया है. वहीं बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा कहा गया है कि निर्देशक आदित्य धर ने बड़े पैमाने पर इस फिल्म की शूटिंग की है और ट्रेलर को देखकर इसमें कोई शक नहीं कि फिल्म वाकई अच्छी बनी है. कहा जा रहा है कि यह काफी लंबी है. वहीं ये भी कहा गया है कि आदित्य ने करीब सात घंटे की फुटेज शूट की है और मेकर्स को ये इतनी पसंद आई कि उन्होंने फिल्म में काट-छांट की जगह इसे दो पार्ट्स में रिलीज करने के बारे में सोचना शुरू कर दिया. अगर सब प्लान के मुताबिक होता है तो संभव है कि 'धुरंधर पार्ट 2' अगले साल रिलीज होगी. रिपोर्ट्स ये भी है कि दूसरा पार्ट जून 2026 से पहले बड़े पर्दे पर पहुंचेगा.
5 दिसंबर को रिलीज हो रही 'धुरंधर'
रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ अगले महीने 5 दिसंबर, 2025 को रिलीज होने जा रही है. बताया जा रहा है कि 5 दिसंबर को रिलीज हो रही ये फिल्म दो भागों में आ रही है और पहला हिस्सा एक अहम मोड़ पर आकर खत्म हो रहा है. वहीं से दूसरे हिस्से की कहानी आगे बढ़ेगी.
ये भी पढ़ें: 'मुझे बॉबी की याद आती है', 'आश्रम’ सीरीज फेम ‘पम्मी’ ने बॉबी देओल को लेकर सरेआम कही ये बात
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us