'मुझे बॉबी की याद आती है', 'आश्रम’ सीरीज फेम ‘पम्मी’ ने बॉबी देओल को लेकर सरेआम कही ये बात

Aaditi Pohankar On Bobby Deol: अदिति पोहनकर इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'जिद्दी इश्क' के लिए सुर्खियों में हैं. वहीं इस बीच एक्ट्रेस ने बॉबी देओल को लेकर कुछ बात कही है. तो चलिए आपको बताते हैं.

Aaditi Pohankar On Bobby Deol: अदिति पोहनकर इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'जिद्दी इश्क' के लिए सुर्खियों में हैं. वहीं इस बीच एक्ट्रेस ने बॉबी देओल को लेकर कुछ बात कही है. तो चलिए आपको बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Aaditi Pohankar talked about Bobby Deol how he is when she worked in aashram series

Aaditi Pohankar / Sunny Deol: (Instagram)

Aaditi Pohankar On Bobby Deol: बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल इन दिनों अपने पिता की तबीयत को लेकर परेशान हैं. इस बीच बॉबी देओल फिर से चर्चा का विषय बन गए हैं. जी हां, वेब सीरीज ‘आश्रम’ में बॉबी ने बाबा निराला का किरदार निभाकर था, इस किरदार को निभाकर बॉबी हर किसी के फेवरेट एक्टर बन गए थे. उन्होंने इस सीरीज के जरिए लोगों का खूब दिल जीता था. वहीं, उनके टक्कर में पम्मी यानी एक्ट्रेस अदिति पोहनकर ने बॉबी के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कुछ बातों का खुलासा किया है. 

Advertisment

'मुझे बॉबी की याद आती है'

अदिति पोहनकर ने एएनआई से बात करते हुए कहा, 'मुझे नहीं पता कि मैं कैसे कहूं, लेकिन मुझे बॉबी सर की याद आती है. 'आश्रम' में बॉबी के साथ काम करने का बेहतरीन एक्सपीरियंस था. बॉबी बहुत अच्छे इंसान और जबरदस्त एक्टर भी हैं. हम लोगों ने सीरीज की शूटिंग करते हुए एक साथ फैमिली की तरह वक्त बिताया था. मैंने और बॉबी ने तीन साल तक एक-दूसरे के साथ काम किया था. 

एक्ट्रेस ने आगे आपने रोल को लेकर बात की. जहां एक्ट्रेस ने कहा, 'हर एक्टर एक ऐसी स्क्रिप्ट चाहता है जो अपने किरदार में कई रंग, कई परतें दिखा सके. मुझे लगता है कि, 'शी', 'आश्रम' से आगे बढ़ने और 'जिद्दी इश्क' जैसी चीज पाने की जरूरत थी. मुझे लगता है ये कुछ ऐसा था, जिसका मैं इंतजार कर रही थी, क्योंकि ये सीरीज उस लड़की की एक बहुत ही अलग, मासूम, युवा और कमजोर को दिखाती है.'

अदिति का वर्कफ्रंट

बात करें अदिति के वर्कफ्रंट कि तो एक्ट्रेस को हालिया रिलीज वेब सीरीज 'मंडाला मर्डर्स' में वाणी कपूर के साथ देखा गया था. वहीं, अब अदिति जल्द अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘जिद्दी इश्क' में दिखाई देने वाली हैं. बता दें, ये वेब सीरीज  जियो हॉटस्टार पर 21 नवंबर से स्ट्रीम होगी. फैंस भी इस वेब सीरीज के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Sushmita Sen ने पूरे होश में रहकर करवाई थी हार्ट सर्जरी, अब एक्ट्रेस ने बताई चौंकाने वाली वजह

Bobby Deol Aashram 3 actress Aaditi Pohankar Ziddi Ishq
Advertisment