/newsnation/media/media_files/2025/11/21/120-bahadur-2025-11-21-20-45-31.jpg)
120 Bahadur Photograph: (Instagram)
India-China Conflicts Film: भारतीय सेना पर कई फिल्में बन चुके हैं. खासकर भारत-पाकिस्तान युद्ध पर तो बॉलीवुड में ढेरों फिल्में देखने को मिली है, जिनमें 'बॉर्डर', 'गदर', 'कारगिल', 'शेरशाह' का नाम शामिल है. इस बीच अब हाल ही में फरहान अख्तर की फिल्म 120 बहादुर (120 Bahadur) सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी है. ये फिल्म 1962 में हुए भारत-चीन युद्ध पर बनी है. लेकिन क्या आपको पता है कि इससे पहले भी कई फिल्में हैं जो भारत-चीन युद्ध पर बन चुकी हैं. चलिए जानते हैं, इन फिल्मों के बारे में-
1. हकीकत (1964) (Haqeeqat)
भारत की पहली वॉर फिल्म जिसे कहा जाता है, वो भारती चीन युद्ध पर बनी थी. ये फिल्म साल 1964 में रिलीज हुई थी, जिसका नाम ‘हकीकत’ था. इस फिल्म को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था और ये बॉक्स ऑफिस पर भी हिट साबित हुई थी. इसमें धर्मेंद्र, बलराज साहनी, संजय खान और विजय आनंद जैसे कलाकार नजर आए थे.
2. 72 आवर्स (72 Hours)
1962 में हुए भारत-चीन युद्ध का हिस्सा रहे राइलमैन जसवंत सिंह रावत पर फिल्म ’72 आवर्स’ बनी है. साल 2019 में रिलीज हुई ये फिल्म कब आई और कब चली गई किसी को पता ही नहीं चला. ऐसे में ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. फिल्म में Avinash Dhyani लीड रोल में नजर आए हैं.
3. पलटन (Paltan)
साल 2018 में आई जेपी दत्ता की ‘पलटन’ भी भारत-चीन युद्ध पर बनी थी. लेकिन ये मल्टीस्टारर फिल्म फ्लॉप रही थी. इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, अर्जुन रामपाल, सोनू सूद, गुरमीत चौधरी, हर्षवर्धन राणे, सिद्धांत कपूर और रोहित रॉय जैसे सितारे थे.
4. ट्यूबलाइट (Tubelight)
भारत-चीन युद्ध पर बनी फिल्म में सलमान खान का नाम भी शामिल है. भाईजान की साल 2017 में आई फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ भारत-चीन युद्ध के समय की दिखाई गई है, जिसमें युद्ध के समय मानवीय रिश्तों पर इसके प्रभाव को दिखाया गया है. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.
ये भी पढ़ें- 120 Bahadur Movie Review: आखिर कैसी है फरहान अख्तर की '120 बहादुर'? देखने से पहले यहां पढ़ें फिल्म का रिव्यू
ये भी पढ़ें- टीवी के बाद अब सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'Bhabiji Ghar Par Hain', ये भोजपुरी कलाकार भी आएंगे नजर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us