ट्रांसजेंडर हिरोइन ने किया विवादित पोस्ट, बवाल बढ़ने पर डिलीट करना पड़ा सोशल मीडिया अकाउंट

Karlo Gascon: बॉलीवुड से लेकर साउथ तक कई सेलेब्स ऐसे हैं, जिन्होंने बॉलीवुड से हॉलीवुड तक हर तरफ अपनी एक्टिंग से लोगों को अपना दिवाना बनाया है. वहीं इस लिस्ट में सेलेब्स के अलावा काफी ट्रांसजेंडर हिरोइन भी है.

Karlo Gascon: बॉलीवुड से लेकर साउथ तक कई सेलेब्स ऐसे हैं, जिन्होंने बॉलीवुड से हॉलीवुड तक हर तरफ अपनी एक्टिंग से लोगों को अपना दिवाना बनाया है. वहीं इस लिस्ट में सेलेब्स के अलावा काफी ट्रांसजेंडर हिरोइन भी है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
कार्लो सोफिया गैस्कॉन

कार्लो सोफिया गैस्कॉन

Karlo Gascon: बॉलीवुड की वो ट्रांसजेंडर हीरोइन जो कि अपनी एक्टिंग के अलावा अपनी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा पोस्ट किया था. जिसके बाद काफी ज्यादा हंगामा हुआ था. हालांकि एक्ट्रेस ने इसके लिए माफी भी मांगी थी और उन्होंने ये भी कहा था कि उनके शब्दों का गलत मतलब निकाला था. हालांकि बाद में उन्होंने अपना एक्स अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया.

Advertisment

धर्म पर की विवादित टिप्पणी

ये एक्ट्रेस इंडियन नहीं बल्कि स्पेनिश एक्ट्रेस हैं.जिनका नाम कार्लो सोफिया गैस्कॉन है. जिन्होंने हाल ही में एक्स  पर पोस्ट किया था. जहां पर उन्होंने इस्लाम को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. हालांकि विवाद बढ़ता देख उन्होंने इन सब बातों के लिए माफी भी मांगी थी, लेकिन बाद में उन्होंने अपना अकाउंट ही डिएक्टिवेट कर दिया.  

विज्ञापनों से एक्ट्रेस को हटा दिया

कार्लो फ्रेंच-स्पेनिश फिल्म 'एमिलिया पेरेज' में लीड रोल निभा रही हैं. वो ऑस्कर के इतिहास में नॉमीनेट होने वाली पहली ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, नेटफ्लिक्स ने फिल्म की ऑस्कर संभावनाओं को बचाने के लिए ज्यादातर विज्ञापनों से कार्लो को हटा दिया है. 

अश्वेत लोगों पर की टिप्पणी

ये सारा विवाद तब शुरू हुआ जब कार्लो के पुराने पोस्ट फिर सामने आए है. जिनमें उन्होंने अश्वेत लोगों पर अपमानजनक टिप्पणी की थी. हालांकि पोस्ट के वायरल होने के बाद 52 साल की कार्लो ने अपने पोस्ट पर माफी मांगी. इसके बाद उन्होंने अपना एक्स अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया. 

https://www.instagram.com/reel/DFaXKq8h99W/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

कैंसल कल्चर को ठहराया जिम्मेदार 

एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा- वह 'नस्लभेदी या रंगभेदी नहीं' हैं. हालांकि, बाद में उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट किया जिसमें इस विवाद के लिए 'कैंसल कल्चर' को जिम्मेदार ठहराया. कार्लो  गैस्कॉन अब महत्वपूर्ण अवॉर्ड इवेंट्स जैसे शुक्रवार को होने वाले क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स में भी शामिल नहीं होंगी, जबकि पहले उनके शामिल होने की बात सामने आ रही थी. 

ये भी पढ़ें - 'उड़ने की आशा' में आएगा नया ट्विस्ट, सचिन के लिए ये रिस्क लेगी सेली

ये भी पढ़ें - Jurasic World Rebirth Trailer: 3 साल बाद फिर लौट रहे हैं डायनासोर, फिल्म की रिलीज डेट भी आई सामने

Entertainment News in Hindi islam हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें karlo gascon transgender actress karlo gascon transgender actress karlo gascon believes infection in Islam
      
Advertisment