Jurasic World Rebirth Trailer: 3 साल बाद फिर लौट रहे हैं डायनासोर, फिल्म की रिलीज डेट भी आई सामने

Jurasic World Rebirth Trailer: जुरासिक वर्ल्ड और जुरासिक पार्क सीरीज की फिल्मों की फैन फॉलोइंग दुनियाभर में काफी ज्यादा है. फैंस को इन फिल्मों के अपडेट का काफी वेट रहता है. वहीं अब जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ का ट्रेलर सामने आ चुका है.

Jurasic World Rebirth Trailer: जुरासिक वर्ल्ड और जुरासिक पार्क सीरीज की फिल्मों की फैन फॉलोइंग दुनियाभर में काफी ज्यादा है. फैंस को इन फिल्मों के अपडेट का काफी वेट रहता है. वहीं अब जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ का ट्रेलर सामने आ चुका है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Jurassic World Rebirth

Jurassic World Rebirth

Jurasic World Rebirth Trailer: जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ का पहला और धमाकेदार ट्रेलर जारी हो चुका है. इसके साथ ही मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट भी बता दी है. ये फिल्म ‘जुरासिक’ फ्रेंचाइजी की सातवीं फिल्म होगी. फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद से फैंस में भी काफी ज्यादा एक्साइटमेंट बढ़ गई है. इस फिल्म का निर्देशन गैरेथ एडवर्ड्स ने किया है. ट्रेलर में दिख रहा है कि हर तरफ खतरा मंडरा रहा है और फिल्म के किरदारों के पास  डायनासोर के बचे हुए झुंड का डीएनए पाने का अंतिम मौका है. 

Advertisment

इस दिन रिलीज होगी फिल्म 

फिल्म में स्कारलेट जोहानसन, जोनाथन बेली, रूपर्ट फ्रेंड, महेरशला अली, मैनुअल गार्सिया-रुल्फो, लूना ब्लाइस, डेविड इआकोनो और एड स्क्रेन जैसे शानदार कलाकार नजर आने वाले हैं. फिल्म के रिलीज होने की बात करें तो फिल्म 2 जुलाई, 2025 को रिलीज होने वाली है.

5 साल बाद की कहानी है 

फिल्म की कहानी पांच साल बाद की है. जब जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन की घटनाओं के बाद, धरती का एनवायरनमेंट डायनासोरों के लिए अनसूटेबल हो गया है. बचे हुए डायनासोर अब रिमोट ट्रॉपिकल एरिया में रहते हैं. ज़ोरा बेनेट, एक सीक्रेट ऑपरेटिव, को डॉ. हेनरी लूमिस और टीम लीडर डंकन किनकैड को एक टॉप सीक्रेट मिशन पर काम करने के लिए अपॉइंट किया जाता है.

 

जुरासिक वर्ल्ड की 6 फिल्में आ चुकी हैं 

उनका लक्ष्य तीन सबसे बड़े जीवों का पता लगाना और उनके डीएनए को पाना है, जिसमें एक दवा का रहस्य छिपा है जो इंसानी जीवन को बचा सकता है. फिल्म में एक बार फिर जबरदस्त एक्शन के साथ-साथ डायनासोर्स की दहाड सुनने को मिलेगी. इससे पहले ‘जुरासिक वर्ल्ड’ 6 फिल्में आ चुकी हैं. 

31 साल पहले आई थी पहली फिल्म 

‘जुरासिक’ फ्रेंचाइजी की शुरुआत आज से 31 साल पहले हुई थी. इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म ‘जुरासिक पार्क’ 1993 में रिलीज हुई थी, जिसको दर्शनों के खूब पसंद किया था. इसके बाद 1997 में ‘द लॉस्ट वर्ल्ड: जुरासिक पार्क’, 2001 में ‘जुरासिक पार्क III’, 2015 में ‘जुरासिक वर्ल्ड’, 2018 में ‘जुरासिक वर्ल्ड: फॉलन किंगडम’ और 2022 में ‘जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन’ रिलीज हई. अब इसकी 7वां पार्ट ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ रिलीज होने वाला है.

Entertainment News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें Scarlett johansson Jurassic World Rebirth Jurassic World Rebirth Trailer Out Jurassic World Movie Series Jurassic World: Fallen Kingdom
      
Advertisment