Udne Ki Asha Spoiler: 'उड़ने की आशा' पिछले काफी टाइम से टीआरपी लिस्ट में अपनी पकड़ बनाए हुए था, लेकिन अब शो टीआरपी लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच चुका है. शो की कहानी इन दिनों काफी ज्यादा मजेदार चल रही है. शो के ट्विस्ट एंड टर्न देखने के बाद फैंस का इंटरेस्ट और ज्यादा बढ़ता जा रहा है. फैंस को दोनों की जोड़ी काफी पसंद आ रही है. आइए आपको बताते हैं कि 6 फरवरी के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा.
सचिन के सामने आएगा सच
शो में सेली के सामने सचिन का आधा- अधूरा सच सामने आता है. जिसमें उसे पता चलता है कि सचिन ने गाड़ी बेचकर उन सब के कर्ज उतारे है. हालांकि उसके दोस्त दिलीप के बारे में कुछ नहीं बताते है. दूसरी ओर घर में कोई गुंडा आता है. जो कि रौशनी और तेजस को धमकी देकर जाता है कि उसने जो भी लोन लिया है. उसे वापस कर दे.
सचिन सेली को मिलेगा ऑर्डर
वहीं इन सब के साथ ही सचिन को एक बहुत ही बड़ा ऑर्डर मिलता है. सचिन को एक नेता 5 लाख रुपये में 1000 माला बनाने के लिए कहते है. वहीं सचिन इस ऑर्डर के बारे में सेली को बताता है. सेली खुशी-खुशी इस ऑर्डर को एक्सेप्ट कर लेती है और सोचती है कि पांच लाख रुपये में वो सचिन की कार को वापस ले लेगी.
रेणुका नहीं करेगी मदद
सेली कहती है कि एक दिन में इस ऑर्डर को पूरा करना काफी मुश्किल है, लेकिन फिर भी सचिन की कार के लिए सब घरवाले खुशी- खुशी इस काम को करने में लग जाते है. लेकिन सचिन की मां रेणुका इस काम में सेली की मदद नहीं करती है. वो सिर्फ सेली को ताना मारती है. वहीं 7 घंटे में उन्हें बहुत सारी वरमाला बनानी है.
नेता देगा धमकी
सचिन के पास नेता का फोन आता है और वो सचिन और सेली को धमकी देता है कि उसे किसी भी किमत पर 1000 माला चाहिए है. अब देखना ये होगा कि क्या वाकई सचिन और सेली माला बना पाएंगे या फिर नेता उनके घर में घुसकर उनके साथ मारपीट करेगा.
ये भी पढ़ें- 'उड़ने की आशा' में आएगा नया ट्विस्ट, सचिन और सेली की जिंदगी में आएगी नई मुसीबत