'उड़ने की आशा' में आएगा नया ट्विस्ट, सचिन और सेली की जिंदगी में आएगी नई मुसीबत

Udne Ki Asha Spoiler: स्टार प्लस का मोस्ट पॉपुलर शो 'उड़ने की आशा' में रोजाना नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे है. शो इन दिनों काफी मजेदार चल रहा है.

Udne Ki Asha Spoiler: स्टार प्लस का मोस्ट पॉपुलर शो 'उड़ने की आशा' में रोजाना नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे है. शो इन दिनों काफी मजेदार चल रहा है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
सचिन और सेली

सचिन-सेली

Udne Ki Asha Spoiler: 'उड़ने की आशा' में फैंस को नेहा हरसोरा और कंवर ढिल्लों की जोड़ी काफी ज्यादा पसंद आ रही है. शो ने अपनी मजेदार कहानी से टीआरपी लिस्ट में अपनी एक अलग जगह बनाई हुई है. शो के ट्विस्ट एंड टर्न देखने के बाद फैंस का इंटरेस्ट और ज्यादा बढ़ता जा रहा है. दोनों की  जोड़ी ने कई पुराने शोज को पीछे छोड़ दिया है. आइए आपको बताते हैं कि 5 फरवरी के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा. 

Advertisment

परेश को देखकर इमोशनल होगा सचिन

शो में तेजस और उसकी आई उसकी कैनेडा में जॉब लगने से पहले ड्रामा करते है. जहां पर रेणु कहती है कि वहां पर अपना ध्यान रखना. जैसे ही सचिन और परेश ये बात सुनते है वह दोनों ही हंसना शुरु कर देते है और उसका मजाक उड़ाने लगते है. सचिन परेश को कहता है कि पहले के 27 लाख तो दिए नहीं और 14 लाख रुपये मांग रहे है. सचिन परेश को ऐसे हंसते हुए देखकर काफी इमोशनल हो जाता है. 

रिया और आकाश में होगी बहस

वहीं दूसरी तरफ रिया की मां जहां पर आकाश काम करता है. वहां पर पहुंच जाती है और सभी के सामने फैमिली मैटर को डिसकस करती है. जिसके बाद मैनेजर तक ये बात पहुंच जाती है और वो जैसे-तैसे रिया की मां को भगा देता है. आकाश घर आकर ये सारी बातें अपनी पत्नी रिया को बताता है. जिसके बाद दोनों के बीच काफी बहस हो जाती है. 

सचिन से पूछे जाएंगे सवाल-जवाब

रौशनी अपनी दोस्त शिखा से बात करती है और उसी टाइम सचिन ऑटो लेकर आ जाता है. जिसके बाद रौशनी उससे सवाल-जवाब करती है. वहीं रौशनी को पता चल जाता है कि सचिन ने गाड़ी बेच दी है. जो कि इस घर को गिरवी रखकर खरीदी थी. सेली जब फूल खरीदने के लिए जाती है तो सचिन को ऑटो चलाते हुए देख लेती है. वहीं जब सचिन घर पहुंचता है तो सबलोग उससे सवाल करते है. तभी वह कहता है कि वो ड्राइवर है कुछ भी चला सकता है. 

सचिन और सेली के लिए नई मुसीबत

अब आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि सेली को 1000 फूल की माला बनाने का ऑर्डर मिलता है. जिसके बाद सबलोग मिलकर उसे पूरा करने की कोशिश करते है. वहीं मंत्री उसे फोन करके बोलते है कि अगर माला नहीं मिली तो उनके लिए अच्छा नहीं होगा. 

 

Entertainment News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें udne ki asha Udne ki asha upcoming twist उड़ने की आशा spoiler in hindi Udne ki asha promo Udne ki asha episode उड़ने की आशा spoiler in hindi 5 Feb
      
Advertisment