फिल्म इंडस्ट्री में तलाक, इंटिमेसी, लिव इन और बिन ब्याही मां तो आजकल काफी आम बात हो गई है. लिव इन तो काफी कॉमन हो गया है. वहीं आम आदमी से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक काफी सारे कपल ऐसे है. जो कि लिव इन में रह चुके हैं और इन में से कुछ एक्ट्रेस तो ऐसी है. जो कि लिव इन में रहते हुए मां बन चुकी है. आइए आपको ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे जो कि लिव इन में रहते हुए मां बन गई.
नीना गुप्ता
/newsnation/media/media_files/2024/12/26/1MjOSn2iBkf270B6Z1Dk.jpg)
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम एक्ट्रेस नीना गुप्ता का आता है. जो कि बिन ब्याही मां बन गई थीं. नीना वीवियन रिचर्ड के साथ रिलेशनशिप में थी. वहीं उन्होंने मसाबा को जन्म दिया था. लेकिन बाद में दोनों का रिलेशन कुछ ज्यादा नहीं चला. नीना ने साल 2008 में विवेक मेहरा से शादी की थी.
कल्कि कोचलिन
/newsnation/media/media_files/2024/12/26/qE6QHyrzDRBqQKxLHbJC.jpg)
दूसरे नंबर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन है. जिन्होंने डायरेक्टर अनुराग कश्यप से शादी की थी, लेकिन उनके तलाक के बाद वो अपने बॉयफ्रेंड गाय हर्शबर्ग के साथ लिविंग में रहने लगीं थी. जिसके बाद उन्होंने बच्चे को जन्म दिया था.
माही गिल
/newsnation/media/media_files/2024/12/26/dLvSoCRMS7igZ3EOEGAu.jpg)
एक्ट्रेस माही गिल को तो हर कोई ही जानता हैं. एक्ट्रेस एक बच्चे की मां भी हैं. हालांकि माही ने कभी भी अपनी बेटी के पिता के बारे में खुलासा नहीं किया है. उन्होंने बताया था कि वह लंबे टाइम से रिलेशनशिप में थीं.
गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स
/newsnation/media/media_files/2024/12/26/B0LcuxW7TSgFuKt1qNGD.jpg)
अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स भी बिना शादी के मां बन चुकी हैं. वहीं कपल का एक बेटा है. वहीं अर्जुन की शादी पहले अपली से हुई थी. जिसके बाद दोनों ने 22 साल बाद तलाक ले लिया था.
ईशा शरवानी
/newsnation/media/media_files/2024/12/26/u9fJXos1X9AhFaMcYfG6.jpg)
एक्ट्रेस ईशा शरवानी भी इस लिस्ट में शामिल हैं. ईशा का एक बेटा भी है. एक्ट्रेस भी सिंगल मां हैं.
सारिका ठाकुर
/newsnation/media/media_files/2024/12/26/KsrUVmQF4r37lkDItBZ0.jpg)
फेमस एक्टर कमल हासन एक्ट्रेस सारिका ठाकुर के साथ साथ रिलेशन में थे. वहीं लिव इन के टाइम ही एक्ट्रेस मां बनी थीं. हालांकि दोनों ने एक्ट्रेस के मां बनने से कुछ दिन पहले ही शादी की थी. हालांकि बाद में दोनों अलग हो गए. दोनों की दो बेटियां भी है.
ये भी पढ़ें- पति की याद में तड़पती दिखी सपना चौधरी, वीर साहू की फोटो के साथ हुई रोमांटिक
ये भी पढ़ें- प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच बेडरूम से सीमा और सचिन का वीडियो हुआ वायरल, कोजी होते आए नजर