/newsnation/media/media_files/2025/10/26/the-taj-story-1-2025-10-26-09-34-40.jpg)
The Taj Story Photograph: (Paresh Rawal Instagram)
The Taj Story: परेश रावल (Paresh Rawal) की अपकमिंग फिल्म 'द ताज स्टोरी' का जब से पहला पोस्टर रिलीज किया गया था, तब से ही ये चर्चा में बनी हुई है. फिल्म का ट्रेलर आउट होने के बाद तो इसने लोगों की एक्साइटमेंट को और भी ज्यादा बढ़ा दिया. इस बीच रिलीज से पहले मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्ट जारी किया है, जिसमें परेश रावल एक गहन और तीव्र अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. चलिए देखते हैं, फिल्म के नए पोस्ट में क्या कुछ खास है.
फिल्म के नए पोस्टर में क्या है खास?
'द ताज स्टोरी' के मेकर्स ने फिल्म का जो नया पोस्टर रिलीज किया है. उसमें परेश रावल अपने हाथ में न्याय का तराजू लिए नजर आ रहे हैं, जिसमें एक तरफ ताज महल रखा नजर आ रहा है. वहीं. एक्टर के चेहरे पर एक अलग ही तेज दिख रहा है. इस पोस्टर में एक सवाल लिखा गया है- 'क्या ताज महल एक मुगल आर्किटेक्चर है? फिल्म की ये टैगलाइन न सिर्फ पारंपरिक मान्यताओं को चुनौती देती है, बल्कि देशभर में बहस छेड़ने का वादा भी करती है. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि सच को जानने की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है.
फिल्म को लेकर हुआ था विवाद
बता दें, जब 'द ताज स्टो का पहला लुक जारी किया गया था, तब इसे लेकर खूब विवाद हुआ था. दरअसल, वीडियो में ताजमहल के ऊपर गुंबद से हिंदू देवता भगवान शिव की आकृति निकली दिख रही थी. ऐसे में फिल्म पर रोक लगाने की मांग की थी. बाद में मेकर्स की ओर से स्टेटमेंट जारी किया गया था, जिसमें कहा गया था कि- 'बिना फिल्म देखें कोई राय ना बनाई जाए. फिल्म किसी भी धार्मिक मुद्दे से जुड़ी नहीं है और न ही यह दावा करती है कि ताजमहल के अंदर कोई शिव मंदिर है. ये केवल ऐतिहासिक तथ्यों पर केंद्रित की गई है.' बता दें, फिल्म 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
ये भी पढ़ें- The Taj Story का दमदार ट्रेलर रिलीज, परेश रावल के डायलॉग्स ने मचाया तहलका
ये भी पढ़ें- Satish Shah के जाने से सितारों की आंखें हुईं नम, जॉनी लीवर-राजेश ने दी श्रद्धांजलि, अनुपम खेर के छलके आंसू
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us