The Taj Story का दमदार ट्रेलर रिलीज, परेश रावल के डायलॉग्स ने मचाया तहलका

The Taj Story Official Trailer Release: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर परेश रावल की मच अवेटेड फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ का दमदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.

The Taj Story Official Trailer Release: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर परेश रावल की मच अवेटेड फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ का दमदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
The Taj Story Official Trailer Release paresh Rawal dialogues created stir

The Taj Story Official Trailer Release

The Taj Story Official Trailer Release: निर्देशक तुषार अमरीश गोयल और बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर परेश रावल की मच अवेटेड फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ का दमदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. करीब 2 मिनट 58 सेकंड लंबे इस ट्रेलर ने दर्शकों के बीच हलचल मचा दी है. फिल्म में परेश रावल लीड रोल में हैं और एक ऐसे गाइड की भूमिका निभा रहे हैं, जो ताजमहल के इतिहास को लेकर सवाल उठाता है और अदालत तक पहुंच जाता है. चलिए हम आपको ट्रेलर के बारे में डिटेल में बताते हैं. 

Advertisment

फिल्म की कहानी क्या है?

'द ताज स्टोरी' की कहानी ताजमहल के निर्माण से जुड़े विवादित ऐतिहासिक पहलुओं और धार्मिक दावों के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में एक काल्पनिक कथा रची गई है, जिसमें एक गाइड विष्णुदास (परेश रावल) दावा करता है कि ताजमहल असल में एक मंदिर था और इसका इतिहास छिपाया गया है.

डायलॉग्स ने बटोरी सुर्खियां

फिल्म के ट्रेलर में कई तीखे डायलॉग्स हैं, जिन पर दर्शकों की खास प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. विशेष रूप से परेश रावल का ये डायलॉग सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. 'हां, उनका काम तो तुड़वाने का था!' ट्रेलर में परेश रावल कहते हैं, 'ये देखिए, मुगल वास्तु कला का शानदार अजूबा जिसकी खूबसूरती में हर कोई डूबा।' अगले सीन में उनसे एक सवाल पूछा जाता है- ये क्या वाकई ताजमहल शाहजहां ने बनवाया था? इसपर परेश कहते हैं, 'दुनिया में कभी ऐसा मकबरा देखा है? जिसके ऊपर गुंबद हो और गुंबद पर कलश हो?'

'फिल्म का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रहा हूं'

ट्रेलर के बारे में परेश रावल का कहना है, 'विष्णु दास एक ऐसा किरदार है, जो साहस और विश्वास से भरा है. ताजमहल की सच्चाई की खोज में उसकी यात्रा न केवल पुराने विश्वासों को चुनौती देती है, बल्कि दर्शकों को इतिहास के प्रति एक नया दृष्टिकोण अपनाने के लिए आमंत्रित करती है. मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रहा हूं, जो कठिन सवाल पूछने से डरती नहीं और हमारे अतीत पर ईमानदारी से सोचने के लिए प्रेरित करती है.'

इसके अलावा निर्देशक तुषार अमरीश गोयल कहते हैं, 'द ताज स्टोरी के जरिए हमारा उद्देश्य सिर्फ़ एक फिल्म बनाना नहीं था, बल्कि एक संवाद शुरू करना था. ट्रेलर उस नैतिक और ऐतिहासिक प्रश्नों की एक झलक है, जिन पर हमने काम किया है, और मुझे खुशी है कि दर्शक इस यात्रा को इतनी शानदार कास्ट के साथ अनुभव करेंगे. फिल्म 31 अक्टूबर 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime Season 3 की रिलीज डेट का ऐलान, शेफाली शाह फिर बनेंगी DCP वर्तिका, जानिए कब और कहां देखें

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news Entertainment News in Hindi Paresh Rawal The Taj Story Film The Taj Story Official Trailer Release
Advertisment