Delhi Crime Season 3 की रिलीज डेट का ऐलान, शेफाली शाह फिर बनेंगी DCP वर्तिका, जानिए कब और कहां देखें

Delhi Crime Season 3 Release Date: क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम' का तीसरा सीजन अब रिलीज के लिए तैयार है. जी हां, लंबे इंतजार के बाद मेकर्स ने 'दिल्ली क्राइम सीजन 3' की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है.

Delhi Crime Season 3 Release Date: क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम' का तीसरा सीजन अब रिलीज के लिए तैयार है. जी हां, लंबे इंतजार के बाद मेकर्स ने 'दिल्ली क्राइम सीजन 3' की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Delhi Crime Season 3 release date announced Shefali Shah will once again play DCP Vartika know detai

Delhi Crime Season 3 Release Date

Delhi Crime Season 3 Release Date: नेटफ्लिक्स की चर्चित क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम' का तीसरा सीजन अब रिलीज के लिए तैयार है. जी हां, लंबे इंतजार के बाद मेकर्स ने 'दिल्ली क्राइम सीजन 3' की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. सीरीज में एक बार फिर शेफाली शाह दमदार किरदार DCP वर्तिका चतुर्वेदी के रूप में वापसी कर रही हैं. उनके साथ रसिका दुग्गल और कई अन्य कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. तो चलिए हम आपको इसके बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं. 

Advertisment

कब रिलीज होगी 'दिल्ली क्राइम सीजन 3'? 

आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स ने 'दिल्ली क्राइम सीजन 3' का टीजर रिलिक कर दिया है. वहीं मेकर्स ने सीरीज का टीजर जारी करते हुए ऐलान किया कि, 'दिल्ली क्राइम सीजन 3' 13 नवंबर 2025 को रिलीज होगी, सिर्फ नेटफ्लिक्स पर. वहीं टीजर के साथ कैप्शन में लिखा गया, 'कानून की मुलाकात मैडम सर से, एक बार फिर. न्याय की उसी अथक खोज के साथ टीम वापस आ गई है. एमी अवॉर्ड विजेता फ्रेंचाइजी 'दिल्ली क्राइम' सीजन 3 के साथ लौट रही है.'

'एक ऐसा केस जो हर हद पार करेगा'

नेटफ्लिक्स ने 'दिल्ली क्राइम सीजन 3' का 1 मिनट 4 सेकेंड का टीजर शेयर किया है. इसमें शेफाली शाह की आवाज सुनाई देती है जो कहती हैं- 'एक क्राइम ऐसा मिला जिसका अंधेरा शहर, गांव और देश का दायरा पार कर गया. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- 'तर्क से परे, सीमाओं से परे. एक ऐसा केस जो हर हद पार करेगा.'

'दिल्ली क्राइम सीजन 3' की स्टार कास्ट

'दिल्ली क्राइम सीजन 3' में शेफाली शाह, हुमा कुरेशी, और रसिका दुग्गल अहम रोल में होंगे. उनके साथ राजेश तैलंग, जया भट्टाचार्य और अनुराग अरोड़ा भी सीरीज में नजर आएंगे. इसके अलावा सयानी गुप्ता, मीता वशिष्ठ, केली दोरजी और अंशुमान पुष्कर भी सीरीज का हिस्सा हैं. 'दिल्ली क्राइम सीजन 3' को तनुज चोपड़ा ने डायरेक्ट किया है. 

ये भी पढ़ें: संजय कपूर की बर्थ एनिवर्सरी को करिश्मा कपूर के बच्चों ने किया सेलिब्रेट, करीना ने शेयर की पोस्ट

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news Entertainment News in Hindi Delhi crime cases Delhi Crime Season 3 Delhi Crime Season 3 Release Date
Advertisment