संजय कपूर की बर्थ एनिवर्सरी को करिश्मा कपूर के बच्चों ने किया सेलिब्रेट, करीना ने शेयर की पोस्ट

Karisma Kapoor Kids Celebrates Sunjay Kapur Birth Anniversary: करिश्मा कपूर के एक्स पति संजय कपूर के निधन के बाद उनके बच्चों ने पापा का बर्थडे सेलिब्रेट किया है.

Karisma Kapoor Kids Celebrates Sunjay Kapur Birth Anniversary: करिश्मा कपूर के एक्स पति संजय कपूर के निधन के बाद उनके बच्चों ने पापा का बर्थडे सेलिब्रेट किया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Karisma Kapoor children celebrated Sunjay Kapur Birth Anniversary Kareena Kapoor shared post

Karisma Kapoor Kids Celebrates Sunjay Kapur Birth Anniversary

Kareena Kapoor Emotional Post on Sunjay Kapur Birth Anniversary: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स पति और बिजनेसमैन संजय कपूर का जून 2025 में अचानक निधन हो गया था. बताया गया था कि वो पोलो खेलते समय हार्ट अटैक का शिकार हुए थे. उनकी आकस्मिक मृत्यु ने उनके परिवार, दोस्तों और करीबी लोगों को गहरा सदमा पहुंचाया. वहीं संजय कपूर अपने पीछे करीब 30,000 करोड़ रुपये की संपत्ति छोड़ गए हैं, जिसे लेकर अब विवाद शुरू हो गया है. 

Advertisment

उनकी मृत्यु के बाद से ही परिवार के बीच वसीयत और संपत्ति के अधिकार को लेकर मामला कोर्ट तक पहुंच चुका है. इसी बीच संजय कपूर का बर्थडे सभी ने सेलिब्रेट किया है. बता दें कि करिश्मा कपूर के बच्चे समायरा और कियान अपने पापा को बहुत मिस करते हैं. उन्होंने संजय कपूर का बर्थडे सेलिब्रेट किया है जिसकी फोटो करीना कपूर ने शेयर की है.

बच्चों ने मांगा संपत्ति में हिस्सा

करिश्मा कपूर के बच्चे समायरा और कियान ने अपने पिता की संपत्ति में कानूनी हक मांगते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. याचिका में उन्होंने संजय कपूर की पत्नी प्रिया सचदेव द्वारा कोर्ट में पेश की गई वसीयत को फर्जी बताया है. बच्चों की ओर से दावा किया गया है कि वसीयत में छेड़छाड़ की गई है और उन्हें उनके पिता की संपत्ति से बेदखल करने की कोशिश की जा रही है.

संजय कपूर की बर्थ एनिवर्सरी पर भावुक हुआ परिवार

वहीं हाल ही में संजय कपूर की बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर करिश्मा कपूर के बच्चों ने उन्हें भावुक श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक केक की तस्वीर शेयर की, जिस पर लिखा था- 'Happy Birthday Dad'. करीना ने पोस्ट में लिखा, 'मेरे सैम और कियू, पापा हमेशा आपको प्रोटेक्ट कर रहे हैं.' साथ ही उन्होंने एक दिल वाला इमोजी भी जोड़ा.

sad

प्रिया सचदेव ने भी दी श्रद्धांजलि

संजय कपूर की पत्नी प्रिया सचदेव ने भी सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने भगवद गीता का उद्धरण साझा करते हुए लिखा, 'एक महान व्यक्ति जो भी कार्य करता है, दूसरे उसका अनुसरण करते हैं. वो जिस मार्ग पर चलता है, दुनिया उसका अनुसरण करती है.'
उन्होंने आगे लिखा, 'जो उद्देश्य और प्रेम के साथ जीता है, वो कभी नष्ट नहीं होता, क्योंकि ईश्वर उन सभी में निवास करता है जो भक्ति के साथ सेवा करते हैं.' पोस्ट के लास्ट में प्रिया ने लिखा, 'मेरे संजय, मुझे पता है कि आप मुझ पर नजर रख रहे हैं. जन्मदिन मुबारक हो, जे.'

ये भी पढ़ें: 'पूरी तरह से टूट गई हूं', Pankaj Dheer के निधन से हेमा मालिनी को लगा सदमा, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi Karisma Kapoor Kareena Kapoor Karisma Kapoor kids karisma kapoor ex husband Karisma Kapoor Kareena Kapoor Post on Sunjay Kapur Birth Anniversary Karisma Kapoor Kids Celebrates Sunjay Kapur Birth Anniversary
Advertisment