/newsnation/media/media_files/2025/10/26/satish-shah-2-2025-10-26-09-07-03.jpg)
Satish Shah-Johny Lever-Anupam Kher Photograph: (Johny Lever-Anupam Kher Instagram)
Satish Shah Death: टेलीविजन से लेकर फिल्मी दुनिया में अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसाने वाले सितारें सतीश शाह का निधन हो गया है. 74 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. एक्टर के चले जाने से पूरा मनोरंजन जगत सदमे में हैं. करीना कपूर, अनुपम खेर, जॉनी लीवर, काजोल, करण जौहर, फराह खान समेत तमाम सितारों ने सतीश शाह के निधन पर दुख जताया है.
अनुपम खेर के छलके आंसू
सतीश शाह के निधन की खबर सुन एक्टर के दोस्त अनुपम खेर (Anupam Kher) बुरी तरह से टूट गए. फिलहाल वो मुंबई में नहीं है और उन्होंने स्विट्जरलैंड से एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है. अनुपम ने कहा- 'तीन दिन में हमने तीन महान लोगों को खो दिया. असरानी, पियूष पांडे और अब सतीश शाह. जब भी मैं उन्हें फोन करता, कहता ‘सतीश, मेरे शाह!’ तो वे हंसकर जवाब देते, ‘मेरे जहापना!’ अब ये आवाज कभी नहीं सुनाई देगी.' अनुपम खेर ने कहा- 'सतीश शाह सिर्फ एक शानदार अभिनेता नहीं, बल्कि एक बेहतरीन इंसान थे जिनके चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती थी.'
सतीश के निधन से दुखी जॉनी लीवर
कॉमेडियन जॉनी लीवर (Johny Lever) भी अपने पुराने दोस्त सतीश शाह के चले जाने से बेहद दुखी हैं. उन्होंने इमोशनल नोट में लिखा- 'यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि हमने एक महान कलाकार और अपने 40 साल पुराने दोस्त को खो दिया है. यकीन करना मुश्किल है. मैंने उनसे दो दिन पहले ही बात की थी. सतीश भाई, आपको वास्तव में याद किया जाएगा. फिल्म और टेलीविजन में आपका योगदान कभी भुलाया नहीं जाएगा.'
ऑनस्क्रीन बेटे ने किया याद
सतीश शाह के ऑनस्क्रीन बेटे एक्टर राजेश कुमार (Rajesh Kumar) ने भी इमोशनल नोट लिखकर एक्टर को याद किया है. दोनों को 'साराभाई वर्सेस साराभाई' में देखा गया था. राजेश ने अपने नोट में लिखा- 'मेरे लिए ये बहुत मुश्किल समय है. मैं अबतक प्रोसेस नहीं कर पा रहा हूं कि सतीश जी अब इस दुनिया में नहीं रहे. मैं अभी के लिए सिर्फ यही कह सकता हूं कि सतीश जी मेरे लिए पिता समान थे, जिन्हें मैंने खो दिया है. वो ह्यूमर और लाइफ से भरे हुए इंसान थे. हर चीज को उन्होंने चैलेंज किया है.'
इन सितारों ने भी जताया दुख
सतीश शाह के निधन ने कऊ अन्य सितारों ने दुख जताया है. कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान ने लिखा- 'शांति में आराम करिए प्रिय सतीश. आपको जानना और आपके साथ काम करना खुशी की बात थी. मुझे हर दिन मीम्स और चुटकुले भेजने की आपकी आदत याद आएगी.' करण जौहर ने एक्टर इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, 'ओम शांति.', शिल्पा शिरोडकर ने सतीश शाह को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- 'इस कठिन समय में उनके परिवार और दोस्तों को शक्ति मिले. ओम शांति.' एक्टर गुलशन देवैया, एक्ट्रेस तारा देशपांडे से लेकर कई अन्य सितारों ने भी दुख जताया.
ये भी पढ़ें- Satish Shah Death: रियल लाइफ में भी बेहद जिंदादिल इंसान थे सतीश शाह, लेकिन कभी नहीं मिला संतान का सुख
ये भी पढ़ें- Satish Shah Death: सबको हंसाने वाले सतीश शाह का हुआ निधन, इस बीमारी से जूझ रहे थे एक्टर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us