Satish Shah Death: रियल लाइफ में भी बेहद जिंदादिल इंसान थे सतीश शाह, लेकिन कभी नहीं मिला संतान का सुख

Satish Shah Death: बॉलीवुड और टीवी के जाने-माने एक्टर सतीश शाह का 74 साल की उम्र में निधन हो गया है. एक्टर रियल लाइफ में कैसे थे, चलिए जानते हैं इस बारे में-

Satish Shah Death: बॉलीवुड और टीवी के जाने-माने एक्टर सतीश शाह का 74 साल की उम्र में निधन हो गया है. एक्टर रियल लाइफ में कैसे थे, चलिए जानते हैं इस बारे में-

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Satish Shah (1)

Satish Shah Photograph: (Social Media)

Satish Shah Death: बॉलीवुड और टीवी के जाने-माने एक्टर सतीश शाह  का 74 साल की उम्र में निधन हो गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, किडनी फेलियर के चलते सतीश इस दुनिया में नहीं रहे. मशहूर प्रोड्यूसर और IFTDA के प्रेसिडेंट अशोक पंडित ने एक्टर के निधन की पुष्टि की है. सतीश शाह यू तो बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं. साथ ही कई टीवी शोज में भी एक्टिंग का कमाल दिखा चुके हैं. लेकिन उनकी एक किरदार जिसे दर्शक कभी भूल ही नहीं पाते हैं, वह है उनका फेमस किरदार ‘इंद्रवर्धन साराभाई’, जो उन्होंनेकॉमेडी शो ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ (Sarabhai vs Sarabhai) में निभाया था. 

Advertisment

अपनी एक्टिंग से लोगों को खूब हंसाया

सतीश शाह ने 250 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और लगभग दर्जनों टीवी सीरियल में देखे गए. लेकिन  ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ (Sarabhai vs Sarabhai) में उनका रोल सबसे आइकॉनिक किरदारों में एक है. इसमें ‘इंद्रवर्दन साराभाई’ के रूप में सतीश शाह ने परिवार के मुखिया का किरदार निभाया था. शो में उनकी एक्टिंग और डायलॉग से दर्शक लोटपोट हो जाया करते थे. आज भी दर्शक उन्हें रियल लाइफ में इंद्रवर्धन के नाम से जानते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि अपनी एक्टिंग से लोगों को गुदगुदाने वाले एक्टर सतीश रियल लाइफ में भी वैसे ही इंसान थे. वो बेहद मस्त और जिंदादिल जिंदगी जिया करते थे.

नहीं मिला संतान का सुख

एक तरफ जांह सतीश  शाह (Satish Shah) लोगों को अपनी एक्टिंग से हंसाते थे और खुद की लाइफ भी मस्त जीते थे. वहीं, दूसरी तरफ उन्हें जिंदगी में कभी संतान का सुख नहीं मिला. सतीश ने मधु शाह से 1972 में शादी की थी. दोनों की पहली मुलाकात ‘सिप्टा फिल्म फेस्टिवल’ के दौरान हुई थी. इस फेस्टिवल के बाद ही सतीश ने मधु को प्रपोज कर दिया था. शुरुआत में मधु ने एक्टर को मना कर दिया था. लेकिन सतीश पीछे नहीं हटे और लगातार कोशिश करते रहे. फिर मधु भी हार गई और दोनों ने शादी की. लेकिन इस कपल को कभी कोई संतान नहीं हुई और आजतक अपनी जिंदगी एक साथ गुजार रहे थे. लेकिन अब सतीश मधु को अकेले छोड़कर चले गए.

ये भी पढ़ें- Satish Shah Death: सबको हंसाने वाले सतीश शाह का हुआ निधन, इस बीमारी से जूझ रहे थे एक्टर

ये भी पढे़ं- 'मां बनीं तो मर जाऊंगी', कभी प्रेग्नेंट नहीं हो सकती राखी सावंत, ड्रामा क्वीन ने खुद बताई वजह

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi मनोरंजन न्यूज़ Satish Shah Satish Shah Death Satish Shah Family
Advertisment