The Conjuring: जिसे अब तक की सबसे डरावनी फिल्म बता रहे दर्शक, OTT पर कहां देखें उसकी फ्रैंचाइजी

The Conjuring: हॉलीवुड की हॉरर फिल्म 'द कॉन्ज्यूरिंग' का आखिरी पार्ट सिनेमाघरों में रिलीज हो गया है. ऐसे में जानते हैं, ओटीटी पर इसके पहले तीन फ्रैंचाइजी को कहां देख सकते हैं.

The Conjuring: हॉलीवुड की हॉरर फिल्म 'द कॉन्ज्यूरिंग' का आखिरी पार्ट सिनेमाघरों में रिलीज हो गया है. ऐसे में जानते हैं, ओटीटी पर इसके पहले तीन फ्रैंचाइजी को कहां देख सकते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
The Conjuring

The Conjuring Photograph: (Social Media)

The Conjuring: हॉलीवुड की हॉरर फिल्म 'द कॉन्ज्यूरिंग' का आखिरी पार्ट 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' (The Conjuring: Last Rites) का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, जो अब सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है.  मूवी देखने के बाद लोग इसे अब तक की सबसे डरावनी फिल्म बता रहे हैं.  ऐसे में अगर आप भी ये फिल्म देखना चाहते हैं, लेकिन इसके बाकी के तीन पार्ट्स आपने नहीं देखे हैं तो आप उन्हें घर बैठे देख सकते हैं. चलिए जानते हैं ओटीटी पर आप इस फिल्म की फ्रैंचाइजी कहां देख सकते हैं. 

फ्रैंचाइजी की अब तक की बेस्ट फिल्म

Advertisment

 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' इस ब्लॉकबस्टर हॉरर फ्रैंचाइजी का ग्रैंड फिनाले है. साल 2013 में रिलीज हुई 'द कॉन्ज्यूरिंग' ने दुनिया भर में तहलका मचा दिया था. ये फिल्म लोगों को इतनी ज्यादा पसंद आई थी कि साल 2016 में  'द कॉन्ज्यूरिंग 2' आई और ये फिल्म भी लोगों को डराने में कामयाब हुई. इसके बाद साल 2021 में  'द कॉन्ज्यूरिंग: द डेविल मेड मी डू इट'  कोर्टरूम ड्रामा और पैरानॉर्मल एक्टिविटी को जोड़कर एक अलग लेवल पर कहानी सुनाई. वहीं. अब फिल्म के चौथे और आखिरी पार्ट ने लोगों का दिल जीत लिया है और ये हॉरर सिनेमा की वन ऑफ द बेस्ट फिल्म बन गई है. 

OTT पर कहां देखें फिल्म? 

अगर आप भी  'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' को सिनेमाघरों में देखना चाहते हैं, लेकिन उसस पहेल उसके तीन पार्ट्स को नहीं देखा है तो आप इन्हें घर बैठे ओटीटी पर देख सकते हैं. 'द कॉन्ज्यूरिंग' की सभी फिल्में आप प्राइम वीडियो पर इस वीकेंड एंजॉय कर सकते हैं.  यह सीरीज आपके लिए एक परफेक्ट वीकेंड प्लान बन जाएगी. बता दें, इन सभी फिल्मों में पैट्रिक विल्सन (Patrick Wilson) और वेरा फार्मिगा (Vera Farmiga) को लीड रोल में देखा गया है. वहीं, इनके अलावा इस  फ्रैंचाइजी  में कई नए कलाकारों की एंट्री भी हुई है. 

ये भी पढ़ें- 12 सालों से शादीशुदा, फिर भी मां नहीं बनना चाहती 37 साल की ये एक्ट्रेस, बच्चे के सवाल पर भड़क उठी

ये भी पढ़ें- 'Baaghi 4' या 'The Bengal Files' किस फिल्म ने की ज्यादा कमाई? जानें ओपनिंग डे कलेक्शन

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi conjuring ott OTT Most Horror film Horror Films On OTT horror Film The Conjuring 4 The Conjuring Last Rites
Advertisment