/newsnation/media/media_files/2025/09/06/baaghi-4-the-bengal-files-2025-09-06-08-37-01.jpg)
Baaghi 4-The Bengal Files Photograph: (Social Media)
Baaghi 4-The Bengal Files Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्राफ (Tiger Shroff) की मचअवेटेड फिल्म बागी 4 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई और दर्शकों का मनोरंजन कर रही है. इसी के साथ फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म द बंगाल फाइल्स भी विवादों के बाद रिलीज की जा चुकी है. ऐसे में दोनों फिल्मों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. चलिए जानते हैं, पहले दिन दोनों में से किस फिल्म ने ज्यादा कलेक्शन किया और कौन पीछे रह गई.
बागी 4 और द बंगाल फाइल्स हुई क्लैश
साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनीं 'बागी 4' (Baaghi 4) के ट्रेलर ने जितनी फैंस को इंप्रेस किया था, फिल्म भी लोगों को पसंद आ रही है. वहीं, विवेक अग्रिहोत्री की फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' (The Bengal Files) रिलीज से पहले ही विवादों में फंस गई थी. पश्चिम बंगाल में इसे लेकर खूब प्रदर्शन हुआ. इन सबके बावजूद फिल्म रिलीज हुई, लेकिन ओपनिंग डे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. दोनों फिल्में एक साथ 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और क्लैश होने की वजह से कमाई पर इसका गहरा असर देखने को मिला.
किस फिल्म ने मारी बाजी?
Sacnilk.com की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक टाइगर श्राफ की फिल्म बागी 4 ने अपने ओपनिंग डे पर धमाल मचा दिया और 12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं, 'द बंगाल फाइल्स' का पहले दिन ही बेहद बुरा हाल नजर आया. फिल्म ने ओपनिंग डे पर महज 1.75 करोड़ रुपये कमाए. 'द बंगाल फाइल्स' के मुकाबले 'बागी 4' ने पहले दिन ही 6 गुना ज्यादा कमाई कर बाजी मार ली है. वहीं, मेकर्स को उम्मीद है ये वीकेंड पर भी ये अच्छी खासी कमाई करेगी. दूसरी तरफ, देखना होगा कि विवेक अग्रिहोत्री की फिल्म विकेंड पर कमाई में बढ़ोतरी कर पाती है या नहीं.
ये भी पढ़ें- शराबी ने दी गालियां, तो गुस्से में राकेश रोशन उठाने वाले थे ये कदम, फिर इस एक्टर ने दी ये सीख