शराबी ने दी गालियां, तो गुस्से में राकेश रोशन उठाने वाले थे ये कदम, फिर इस एक्टर ने दी ये सीख

Rakesh Roshan: राकेश रोशन 6 सितंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में हम आपको उनसे जुड़े एक ऐसे किस्से के बारे में बताएंगे, जिसने उन्हें एक सीख दी थी.

Rakesh Roshan: राकेश रोशन 6 सितंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में हम आपको उनसे जुड़े एक ऐसे किस्से के बारे में बताएंगे, जिसने उन्हें एक सीख दी थी.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Rakesh Roshan

Rakesh Roshan Photograph: (Social Media)

Rakesh Roshan: फिल्मी दुनिया में सितारों के लाखों, करोड़ों फैंस होते है जो उनकी एक झलक पाने के लिए तरसते हैं. लेकिन आज सोशल मीडिया के जमाने पर कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो  इंटरनेट के जरिए सितारों पर भड़ास निकालते हैं, और उन्हें खरी खोटी सुनाते हैं. लेकिन एक दौर था जब लोग मुंह पर सितारों को बुरा कह देते थे. कुछ ऐसा ही ऋतिक रोशन के पिता और जाने-माने फिल्ममेकर राकेश रोशन के साथ हुआ. 6 सितंबर को राकेश रोशन के जन्मदिन (Rakesh Roshan Birthday) पर हम आपको उनसे जुड़े इस किस्से के बारे में बताएंगे.

राकेश रोशन ने सुनाया किस्सा

Advertisment

राकेश रोशन इंडस्ट्री के ऐसे फिल्म मेकर है जिन्होंने कई हिट फिल्में दी. वहीं,, जब उनकी फिल्मी नहीं चली तो तब भी वो रुके नहीं और लोगों का मनोरंजन करने के लिए उन्होंने और फिल्में बनाई. एक बार उन्होंने अपने साथ हुई एक घटना के बारे में बताया था. जब एक शराबी ने उन्हें गाली थी, तब एक्टर जितेंद्र (Jeetendra) से उन्हें एक सीख मिली थी. राकेश रोशन ने कहा था- 'एक बार जितेंद्र और मैं एक रेस्टोरेंट में बैठे थे. एक इंसान जिसने काफी पी हुई थी हमारे सामने बैठा था. कुछ देर बाद वो किसी कारण से हम दोनों का नाम लेकर हमें गाली देने लगा. मुझे बहुत गुस्सा आ रहा था.

जितेंद्र से मिली ये सीख

राकेश रोशन ने आगे कहा- 'मैंने जितेंद्र को कहा कि जीतू मुझे लगता है कि हमें इससे बात करनी चाहिए. तो उसने कहा कि हम चुप होकर यहां से चलते हैं. हम उसे नहीं जानते लेकिन वो हमें जानता है. तो हम दोनों उसके लिए सॉफ्ट टारगेट हैं. तो हम वहां से चुपचाप निकल गए और उस दिन मैंने जीतू से वो सीख ली.' बता दें, कुछ महीनों पहले राकेश रोशन परिवार की विरासत पर बनी ‘द रोशंस’डॉक्युमेंट्री को लेकर चर्चा में आए थे. वहीं, अब राकेश रोशन अपनी अपकमिंग फिल्म कृष 4 पर काम कर रहे हैं. फिलहाल इस फिल्म को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. 

ये भी पढ़ें- पत्नी को अबॉर्शन कराने अस्पताल ले गया था ये एक्टर, नहीं चाहता था बच्चा, फिर एक मैसेज ने बदल दी जिंदगी

ये भी पढ़ें- Teacher's Day 2025: गुरु-शिष्य के रिश्ते पर बनी हैं ये बॉलीवुड फिल्में, टीचर्स डे पर इन OTT प्लेटफॉर्म पर देखें

Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Jitendra happy birthday rakesh roshan Hrithik Roshan rakesh roshan birthday Rakesh Roshan
Advertisment