/newsnation/media/media_files/2025/09/05/rakesh-roshan-2025-09-05-12-46-47.jpg)
Rakesh Roshan Photograph: (Social Media)
Rakesh Roshan: फिल्मी दुनिया में सितारों के लाखों, करोड़ों फैंस होते है जो उनकी एक झलक पाने के लिए तरसते हैं. लेकिन आज सोशल मीडिया के जमाने पर कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो इंटरनेट के जरिए सितारों पर भड़ास निकालते हैं, और उन्हें खरी खोटी सुनाते हैं. लेकिन एक दौर था जब लोग मुंह पर सितारों को बुरा कह देते थे. कुछ ऐसा ही ऋतिक रोशन के पिता और जाने-माने फिल्ममेकर राकेश रोशन के साथ हुआ. 6 सितंबर को राकेश रोशन के जन्मदिन (Rakesh Roshan Birthday) पर हम आपको उनसे जुड़े इस किस्से के बारे में बताएंगे.
राकेश रोशन ने सुनाया किस्सा
राकेश रोशन इंडस्ट्री के ऐसे फिल्म मेकर है जिन्होंने कई हिट फिल्में दी. वहीं,, जब उनकी फिल्मी नहीं चली तो तब भी वो रुके नहीं और लोगों का मनोरंजन करने के लिए उन्होंने और फिल्में बनाई. एक बार उन्होंने अपने साथ हुई एक घटना के बारे में बताया था. जब एक शराबी ने उन्हें गाली थी, तब एक्टर जितेंद्र (Jeetendra) से उन्हें एक सीख मिली थी. राकेश रोशन ने कहा था- 'एक बार जितेंद्र और मैं एक रेस्टोरेंट में बैठे थे. एक इंसान जिसने काफी पी हुई थी हमारे सामने बैठा था. कुछ देर बाद वो किसी कारण से हम दोनों का नाम लेकर हमें गाली देने लगा. मुझे बहुत गुस्सा आ रहा था.
जितेंद्र से मिली ये सीख
राकेश रोशन ने आगे कहा- 'मैंने जितेंद्र को कहा कि जीतू मुझे लगता है कि हमें इससे बात करनी चाहिए. तो उसने कहा कि हम चुप होकर यहां से चलते हैं. हम उसे नहीं जानते लेकिन वो हमें जानता है. तो हम दोनों उसके लिए सॉफ्ट टारगेट हैं. तो हम वहां से चुपचाप निकल गए और उस दिन मैंने जीतू से वो सीख ली.' बता दें, कुछ महीनों पहले राकेश रोशन परिवार की विरासत पर बनी ‘द रोशंस’डॉक्युमेंट्री को लेकर चर्चा में आए थे. वहीं, अब राकेश रोशन अपनी अपकमिंग फिल्म कृष 4 पर काम कर रहे हैं. फिलहाल इस फिल्म को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें- पत्नी को अबॉर्शन कराने अस्पताल ले गया था ये एक्टर, नहीं चाहता था बच्चा, फिर एक मैसेज ने बदल दी जिंदगी
ये भी पढ़ें- Teacher's Day 2025: गुरु-शिष्य के रिश्ते पर बनी हैं ये बॉलीवुड फिल्में, टीचर्स डे पर इन OTT प्लेटफॉर्म पर देखें