/newsnation/media/media_files/2025/09/05/arjun-bijlani-2025-09-05-12-05-41.jpg)
Arjun Bijlani Photograph: (Instagram)
TV Actor on Life Struggle: टीवी के जाने-माने एक्टर अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) ने लेफ्ट राइट लेफ्ट और मिले जब हम तुम जैसे टीवी शोज कर घर-घर पहचान बनाई. इसके बाद एक्टर ने कभी पीछे मुढ़कर नहीं देखा और इंडस्ट्री में खूब काम किया और नाम कमाया. लेकिन एक्टर ने अपनी लाइफ में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. यहां तक कि एक समय उनकी लाइफ में ऐसा आया था, जब वो अपनी पत्नी का अबॉर्शन कराने उसे अस्पताल लेकर चले गए थे. हाल ही में उन पलों को याद करते हुए अर्जुन काफी इमोशनल हो गए.
अर्जुन बिजलानी हो गए थे कंगाल
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में अर्जुन बिजलानी ने अपनी लाइफ से जुड़ी कई बाते शेयर की. एक्टर ने कहा- ' डेढ़ साल तक काम नहीं था, जैसा मुझे चाहिए वैसे रोल नहीं मिल रहे थे, तो उस इंतजार में वक्त बीतता गया. घर-गाड़ी ले ली थी तो EMI जा ही रही थी. जब अयान पैदा हुआ था तो मेरे अकाउंट में बस 40 से 50 हजार रुपये ही बचे थे.' इस दौरान अर्जुन ने ये भी बताया कि वो पहले बच्चा नहीं चाहते थे और वो इसके लिए अपनी पत्नी को मना भी चुके थे. एक्टर पत्नी नेहा के साथ बच्चे को गिराने अस्पताल भी चले गए थे, क्योंकि उनके पास काम नहीं था.
एक मैसेज ने बदला फैसला
अर्जुन बिजलानी ने आगे कहा- 'हम बच्चा करने वाले नहीं थे. हम अस्पताल अबॉर्शन के लिए गए थे. वहां अपनी टर्न के लिए बैठे थे. अचानक मुझे मैसेज आता है, लेकिन वहां नेटवर्क कम था तो मैं बाहर की तरफ चला गया. फिर जब ओपन किया तो देखा एक बच्चे के बर्थडे का इनविटेशन था. मैंने जैसे ही चेहरा उठाकर देखा तो सामने साईं बाबा की मूर्ति थी. मुझे एकदम से लगा कि ये मेरा साइन है. मैं भागा अंदर और नेहा को कहा कि हम बच्चा करेंगे और उसे लेकर मैं बाहर आ गया. ऐसे हमारी जिंदगी में अयान आया और सच में इसके बाद हमारी जिंदगी बदल गई. मैंने सबको कह दिया था कि मेरा बेटा हुआ है मुझे काम करने की जरूरत है.'
ये भी पढ़ें- Teacher's Day 2025: गुरु-शिष्य के रिश्ते पर बनी हैं ये बॉलीवुड फिल्में, टीचर्स डे पर इन OTT प्लेटफॉर्म पर देखें
ये भी पढ़ें-Mirai: तेज सज्जा की फिल्म को भारतीय इतिहास से जोड़ रहे लोग, एक्टर बोलें- 'हमारे धर्म पर सवाल क्यों?'