/newsnation/media/media_files/2025/09/06/sargun-mehta-2025-09-06-09-31-52.jpg)
Sargun Mehta Photograph: (Instagram)
Actress Not Wants Kids: टीवी से लेकर फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार है, जो भले ही हर काम में सफल हो लोकिन पर्सनल लाइफ में उन्होंने बहुत कुछ सहा. कई हसीनाएं हैं, शादी के बाद मां नहीं बन सकती और इसका दर्द झेल रही हैं. तो कुछ कपल 40 की उम्र के बाद भी बच्चों का वेलकम कर रहे हैं. हम जिस एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं, उनकी शादी को लगभग 12 साल हो गए हैं और एक्ट्रेस का कोई बच्चा नहीं है. जब भी इसे लेकर सवाल किया जाता है तो वो भड़क उठती हैं. चलिए जानते हैं, इसके बारे में-
क्या है इस एक्ट्रेस का नाम?
हम बात कर रहे हैं हिंदी टीवी से पंजाब की टॉप एक्ट्रेस और अब एक कामयाब प्रोड्यूसर बन चुकी सरगुन मेहता की, जो 6 सितंबर को अपना 37वां जन्मदिन (Sargun Mehta) मना रही हैं. शरगुन ने अपने एक्टिंग की शुरुआत कॉलेज के थिएटर से की थी, फिर साल 2009 में उन्हें टीवी शो '12/24 करोल बाग' में देखा गया. इसका बाद 'फुलवा' से उन्होंने घर-घर में पहचान बनाई, फिर द 'क्या हुआ तेरा वादा' और 'बालिका वधू' जैसे शोज में काम किया. शरगुन 'बिग बॉस 8' का भी हिस्सा रह चुकी है. लेकिन एक्ट्रेस की किस्मत तब बदली जब वो पंजाब इंडस्ट्री में गई और कई फिल्मों में काम किया. आज वो पंजाब की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं.
फैमिली प्लानिंग नहीं चाहती एक्ट्रेस
एक तरफ जहां शरगुन पंजाब फिल्म इंडस्ट्री में धूम मचा रही हैं. वहीं, वो एक प्रोड्यूसर भी बन चुकी हैं, और कई शोज बना चुकी है. हालांकि करियर में जितनी सफलता एक्ट्रेस को मिली है, उतना ही वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहची हैं. सरगुन की प्रेग्नेंसी को लेकर कई बार अफवाह उड़ चुकी है. एक्ट्रेस और उनके पति रवि दुबे से (Ravi Dubey) बच्चे को लेकर कई बार सवाल किया जाता है और दोनों ही इस पर बाद करना पसंद नहीं करते. एक बार तो बच्चे को लेकर सवाल करने पर सरगुन भड़क गई थी. उन्होंने कहा था- ''बच्चा प्लान करने के सवाल का तुम लोगों से क्या लेना-देना है. या जनता को भी क्या लेना-देना है. बेबी प्लानिंग को कोई इरादा नहीं है.'
रवि ने भी बच्चे पर की थी बात
दूसरी तरफ रवि दुबे ने भी शरगुन की प्रेग्नेंसी और बच्चे को लेकर एक इंटरव्यू में बात की थी. उन्होंने कहा था- ' 'फैमिली प्लानिंग, वो अब हमारी प्रायोरिटी नहीं है.' बता दें, ये बच्चे को लेकर सवाल करने पर चिढ़ जाते हैं. एक बार दोनों ने कहा था कि उन्हें बहुत अजीब फील होता है, जब लोग उनसे बच्चे को लेकर सवाल करते हैं. बता दें, शरगुन और रवि '12/24 करोल बाग' के सेट पर मिले थे और यही से उनकी लव स्टोरी शुरू हुई थी. फिर कपल ने साल 2013 में शादी कर ली थी. अब उनकी शादी को 12 साल पूरे होने वाले हैं और ये कपल एक-दूसरे के साथ और अपने करियर पर ही फोकस करना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें- 'Baaghi 4' या 'The Bengal Files' किस फिल्म ने की ज्यादा कमाई? जानें ओपनिंग डे कलेक्शन