'वो मेरा यादगार मोमेंट', रणदीप हुड्डा संग किस सीन पर बोले साकिब सलीम

हाल ही में साकिब सलीम का इंटरव्यू सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने अपने बेस्ट किस सीन के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि उनका यादगार सीन रणदीप हुड्डा के साथ था.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
साकिब सलीम

रणदीप हुड्डा-साकिब सलीम

साकिब सलीम ने बॉलीवुड में कई फिल्में दी है. उनके करियर की शुरुआत साल 2011 में हुई थी. उन्होंने कई हिट फिल्में दी है. हाल ही में उन्होंने अपने किसिंग सीन के बारे में बात करते हुए कहा कि उनका रणदीप हुड्डा के साथ किसिंग सीन यादगार था. एक्टर ने मुझसे फ्रेंडशिप करोगे, मेरे डैड की मारुति, बॉम्बे टॉकीज जैसी फिल्मों में काम किया है. 

Advertisment

एक टेक में हुआ सीन 

हाल ही में साकिब से उनके सबसे यादगार सीन को लेकर पूछा गया तो एक्टर ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मेरे हिसाब से जब मैं बॉम्बे टॉकीज में काम कर रहा था वो मेरा यादगार मोमेंट है. इसमें मेरे किरदार और रणदीप के किरदार के बीच में किस था. मुझे आज भी वो सीन याद है. यह सब इसलिए क्योंकि सब उस वक्त परेशान थे कि इसे कैसा करेंगे, कितने लोग उस समय मौजूद होंगे. लेकिन वो सीन सिर्फ एक टेक में हो गया था.'

हम दोनों एक-दूसरे को देख रहे थे

उन्होंने आगे बताया- 'करण ने कहा ओके हो गया, चलो आगे का सीन करते हैं. मैं और रणदीप एक-दूसरे को देख रहे थे और फिर हमने करण को देखा और पूछा कि बस हो गया? करण ने कहा हां देखो ये अच्छा था. लेकिन हमने फिर भी उन्हें रिव्यू करने को कहा. लेकिन करण काफी कॉन्फिडेंट थे. मुझे वो मोमेंट इसलिए याद है अच्छे से क्योंकि वो काफी अलग माहौल था. उस वक्त 2 मेनस्ट्रीम मेल एक्टर्स का होमोसेक्शुअल किरदार निभाना कॉमन नहीं था. होमोसेक्शुएलिटी ज्यादातर कॉमेडी फिल्मों में निभाए जाते थे. 

ये भी पढ़ें-  लाल साड़ी में सुष्मिता का लेटेस्ट लुक को देख याद आ जाएगी 'मैं हूं ना' की 'मिस चांदनी'

हमने छत पर शूट किया

उन्होंने आगे कहा- , 'बॉम्बे टॉकीज पहली फिल्म थी जो मेनस्ट्रीम में ऐसी स्टोरीलाइन लेकर आई. हमने छत पर शूट किया और सब काफी चुप थे. कोई ज्यादा बात नहीं कर रहा था. समझ नहीं आ रहा था कि किसे बोलना चाहिए, कितना बोलना चाहिए और सब कितने कम्फर्टेबल थे. लेकिन सीन एक टेक में हो गया और वो आज भी फिल्म में है.'

ये भी पढ़ें-  'मुझे शोहरत के लिए कपड़े उतारने...'MMS लीक होने पर बोली दिव्या प्रभा

ये भी पढ़ें- आदित्य पंचोली पर जब लगे थे रेप और यौन शोषण के आरोप, पत्नी जरीना वहाब ने की थी तारीफ

Saqib Saleem Saqib Saleem Randeep Hooda kissing scene Actor Randeep Hooda
      
Advertisment