'मुझे शोहरत के लिए कपड़े उतारने', MMS लीक होने पर बोली दिव्या प्रभा

हाल ही में 'ऑल वी इमैजिन ऐज लाइट' की एक्ट्रेस दिव्या प्रभा का एक MMS लीक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था. इस वीडियो पर अब एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है.

हाल ही में 'ऑल वी इमैजिन ऐज लाइट' की एक्ट्रेस दिव्या प्रभा का एक MMS लीक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था. इस वीडियो पर अब एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
दिव्या प्रभा

दिव्या प्रभा

दिव्या प्रभा की फिल्म  'ऑल वी इमैजिन ऐज लाइट' की कहानी काफी ज्यादा प्रेरणादायक है. इस फिल्म में महिलाओं के जीवन और उनके संघर्षों के बारे में बताया है. वहीं फिल्म को ग्रैंड प्रिक्स पुरस्कार भी मिला है. इस फिल्म से दिव्या का एक वीडियो लीक हो गया था. जिसके बाद से ही एक्ट्रेस सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने इस वीडियो पर चुप्पी तोड़ी है. 

ये बहुत पथेटिक

Advertisment

एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए कहा- 'ये बहुत पथेटिक है. हालांकि, जब मैंने रोल के लिए साइन अप किया था, तब भी मुझे केरल में लोगों के एक ग्रुप से ऐसे रिएक्शन की उम्मीद थी. हम एक ऐसी कम्युनिटी हैं जो योर्गोस लैंथिमोस जैसे फिल्म मेकर्स और यहां तक ​​कि फिल्म में उनके काम के लिए ऑस्कर जीतने वाली एक्ट्रेस के लिए भी जश्न मनाते हैं. लेकिन हमें मलयाली महिलाओं का ऐसा रोल करना बर्दाश्त नहीं है.'

ये देखकर खुशी हुई

उन्होंने आगे बताया-  'मुझे ये देखकर खुशी हुई कि ऐसे लोग थे, खासकर पुरुष, जिन्होंने इस हरकत का विरोध किया. इससे पता चलता है कि करंट जेनरेशन में बहुत उम्मीदें हैं. लीक हुए वीडियो को शेयर करने वालों में 10 पर्सेंट आबादी शामिल है और मैं उनकी मानसिकता को नहीं समझती. मलयाली भी केंद्रीय बोर्ड का हिस्सा थे, जिसने हमें मंजूरी दी थी.' 

शोहरत के लिए मुझे कपड़े उतारने

इसके आगे एक्ट्रेस ने बताया - 'एक एक्टर होने के नाते मैं ऐसी स्क्रिप्ट करती हूं जिसके लिए मैं कंफर्टेबल हूं और मैं ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट में अपने किरदार को लेकर पूरी तरह कंफर्टेबल थी. कुछ लोगों ने मेरी आलोचना करते हुए कहा कि मैंने शोहरत के लिए ऐसा सीन किया है और मैं क्रिटिकली अक्लेम्ड फिल्मों का भी हिस्सा रही हूं. मुझे नहीं लगता है कि शोहरत के लिए मुझे कपड़े उतारने की जरूरत है.' 

फिल्म के बारे में 

एक्ट्रेस की फिल्म की बात करें तो उनकी फिल्म  ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ में अनु का किरदार निभाया है. यह एक बागी किस्म का किरदार रहा. इस किरदार को पर्दे पर दिव्या प्रभा ने बखूबी निभाया है. उन्हें इस किरदार को निभाने के लिए काफी तारीफ भी मिली. आगे भी वह अलग और चुनौतीपूर्ण किरदार करने की ख्वाहिश रखती हैं. दिव्या प्रभा हिंदी और दक्षिण भारतीय फिल्मों में अभिनय करती हुई दर्शकों को आगे नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें- आदित्य पंचोली पर जब लगे थे रेप और यौन शोषण के आरोप, पत्नी जरीना वहाब ने की थी तारीफ

All We Imagine As Light Leaked video matter leaked video Divya Prabha
Advertisment